हार्दिक पांड्या इंजरी के चलते आईपीएल 2024 से बाहर रह सकते हैं।
साथ ही अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में उनके खेलने की कोई संभावना नहीं है। हार्दिक को
वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टखने में चोट लग गई थी। हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने ट्रेडिंग विंडो के जरिए
अपनी टीम में शामिल किया। हार्दिक ने पिछले दो आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटन्स (जीटी) की
कप्तानी की थी।
अगर हार्दिक आईपीएल से बाहर हुए तो ये मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि मुंबई ने
पहले उन्हें कैश डील में ट्रेड किया और फिर रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया। हालांकि अभी हार्दिक
पांड्या को लेकर न तो बीसीसीआई और न ही मुंबई इंडियंस ने किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी
नहीं दी है।
वहीं हार्दिक पांड्या का चोट से उबर नहीं पाना टीम इंडिया के लिए भी बड़ा झटका हो सकता है।
सूर्यकुमार यादव पहले ही इंजर्ड हो चुके हैं और उनके भी अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से
बाहर रहने की पूरी संभावना है। हार्दिक की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव ने ही ऑस्ट्रेलिया और साउथ
अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी की थी। अब इन दोनों खिलाड़ियों के इंजरी के चलते रोहित
शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का नेतृत्व कर सकते हैं।