Noida।पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्टसोसायटी के अन्दर अवैध निर्माणों, सोसायटी की सुरक्षा में तैनात एन डी एस कम्पनी की लचर सुरक्षा को हटाने, सीवर लाइन,फ्लैटों व विलाओं की रजिस्ट्री आदि मांगों को लेकर Bharatiya Kisan Unionबलराज के नेतृत्व अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज 26 वें दिन लगातार जारी रहा।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी का कहना है कि पैरामाउंट बिल्डर ने सोसायटी के अन्दर अवैध निर्माण करके बहुत बडे घोटाले कर रखें है
Bharatiya Kisan Union
जो यूपीएसआईडीसी और जिला प्रशासन के संज्ञान में भी है लेकिन पैरामाउंट बिल्डर के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है बार बार वार्ता का समय निर्धारित करके सोसायटी निवासियों को गुमराह किया जा रहा है।जिससे सोसायटी निवासियों और संगठन में भारी आक्रोश है और अब आरपार की लडाई के मूड में है।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी का कहना है कि 25 सितम्बर को धरनास्थल पर महापंचायत होगी जिसकी तैयारी में Bharatiya Kisan Union बलराज के कार्यकर्ता व सोसायटी निवासी जोर-शोर से जुटे हुए है।
रविवार को बुलन्दशहर, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर का दौरा कर कार्यकर्ताओ को महापंचायत के लिए निर्देशित किया है और मुजफ्फरनगर में मलिक गठवाल खाप के अध्यक्ष एमपी मलिक से मुलाकात कर महापंचायत के लिए आमन्त्रित किया है।उन्होने आश्वासन दिया है कि भारी किसान महापंचायत में पहुंचेगें।इस मौके कई राज्यों के किसान महापंचायत में शामिल होगें।यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सोसाइटी निवासी रामकुमार नागर का कहना है कि अबकी बार महापंचायत में सोसाइटी निवासी अपनी पूरी ताकत लगा कर बिल्डर की ईट से ईट बजाकर दिखा देंगे।
इस अवसर पर कैप्टन धर्मपाल बैंसला, आर पी सिंह, के पी सिंह, रामकुमार नागर, एन बी जोशी, पी एस जोशी भगवंत सिंह, जितेन्द्र गंगवार,राहुल भाटी, आशु चौहान, महीपाल चौहान एस बी मौर्या, विरेन्द्र भट्ट, रत्नेश शुक्ला, सोविदंर भाटी, दर्पण सिंह, महेश शर्मा, नवीन भाटी,सतपाल राणा, राजेंद्र पंजियारा हरबीर चौधरी, दीपक नागर जितेन्द्र सोलंकी, संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, राष्ट्रीय महासचिव हरिराज नागर, यूथ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विपिन खारी, राष्ट्रीय संगठन मन्त्री नीरज भडाना, प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष नागर, प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप नागर, जिलाध्यक्ष रामबीर भाटी, जिला उपाध्यक्ष राहुल भाटी, फरमान मसूरी, जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र भंगेल, तहसील अध्यक्ष दादरी सोविदंर भाटी आदि रहे।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Noida International Airport ने ईवी चार्जिंग ढांचे के लिए स्टेटिक के साथ किया समझौता