राजधानी में ‘ब्यूटी फुल लद्दाख’ प्रदर्शनी का उद्घाटन

राजधानी में सात दिवसीय एक अंतरराष्ट्रीय मेगा फोटो प्रदर्शनी
‘ब्यूटीफुल लद्दाख’ का शनिवार शाम औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस समारोह का आयोजन
राजधानी में स्थित आल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स सोसायटी (आईफैक्स) भवन में लद्दाख
स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद लेह (एलएएचडीसी) की ओर से किया गया है और इसकी अंतरराष्ट्रीय
मेगा फोटो प्रदर्शनी ‘ब्यूटीफुल लद्दाख’ के आयोजन में राजधानी के थिंक टैंक ‘सेंटर फॉर हिमालयन
एशिया स्टडीज एंड एंगेजमेंट’ (चेज) ने नॉलेज-पार्टनर के रूप में सहयोगी आयोजक की भूमिका निभायी
है।


इस प्रदर्शनी के क्यूरेटर, चेज़ के चेयरमैन और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फोटोग्राफर विजय क्रान्ति ने
कहा, ‘‘इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य लद्दाख की कलात्मक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक सुंदरता को फिर
से रेखांकित करना है जिनके कारण यह प्रदेश दुनियाभर के फोटोग्राफरों और पर्यटकों का गंतव्य बन
चुका है। शायद यह पहला अवसर है, जब इतने बड़े पैमाने पर लद्दाख की सुंदरता पेश करने वाली इतनी
विशाल फोटाे प्रदर्शनी आयोजित की गयी है। हमारे इस प्रयास के कारण लद्दाख के कई नये और
उदीयमान फोटोग्राफरों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला दिखाने और नया आत्मविश्वास अर्जित करने का
अवसर प्राप्त हुआ है।’’


इस साल लद्दाख के इतिहास का सबसे पहला ‘जी आई टैग’ यहां की खुमानी की एक विशिष्ट प्रजाति
‘रिक्सेकारपो एप्रीकॉट’ को मिला है। दूसरा जीआई-टैग लद्दाख के दूरस्थ और अति ठंडे क्षेत्र चंगथांग में
पायी जाने वाली बकरी ‘चांग-रा’ के पश्मीना को मिला है। लद्दाख के लिये तीसरा जीआई-टैग पाने का
सम्मान यहां की कलात्मक लकड़ी की नक्काशी को मिला है। ऐसा चौथा अंतरराष्ट्रीय सम्मान पाने वाला
लद्दाखी उत्पाद यहां की पहाड़ियों में उगने वाली बेर की एक विशेष प्रजाति ‘सी बकथार्न’ है। राज्य में

Related posts

Leave a Comment