Baby Care Center
पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित एक Baby Care Center में लगीआग की घटना में सात नवजात की मौत हो गई थी। सेंटर के आरोपित संचालक डॉ नवीन खीचीऔर डॉ. आकाश को इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया था और कोर्ट ने दोनों को 30 मई तकपुलिस रिमांड में भेज दिया था।
अवधि खत्म होने पर गुरुवार को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिकहिरासत में भेज दिया। आकाश की ओर से जमानत अर्जी दाखिल की गई है, जिस पर तीन जून कोसुनवाई होगी। बता दें, विवेक विहार स्थित दो मंजिला बेबी केयर सेंटर में शनिवार रात भीषण आगलग गई थी। इसके बाद दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर भेजी गई, जिसने कड़ी मशक्कतके बाद काबू पाया। हालांकि इस घटना में सात नवजात बच्चों की मौत हो गई।
इस दौरान 12 बच्चोंको रेस्क्यू किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया था कि इस केयर सेंटर को चलाने मेंसंचालक की तरफ से कई नियमों का उल्लंघन किया गया था। इस कारण संचालक नवीन खिची कोगिरफ्तार किया गया।ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से आग ने लिया विकराल रूप : केयर सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने सेआग ने विकराल रूप ले लिया। सिलेंडर केयर सेंटर से दूर-दूर जाकर गिरे।
Baby Care Center में लगीआग की घटना में सात नवजात की मौत
लोगों को लगा कि भूकंपआ गया है। केयर सेंटर के दो रास्ते हैं। पिछले रास्ते की खिड़की को तोड़कर नवजातों को बाहरनिकाला गया। एम्बुलेंस से नर्सिंग होम में भर्ती करवाया। सभी बच्चे केयर सेंटर में ऑक्सीजन सपोर्टमें थे।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma