UP के बाद MP में भी दुकानों के बाहर मालिकों के Name display करने की मांग

MP में BJP (भाजपा) के एक विधायक नेशनिवार को राज्य सरकार से आग्रह किया कि सभी दुकानदारों के लिए अपनी दुकानों के बाहर दुकानमालिकों का Name display करना अनिवार्य किया जाए।UPसरकार द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित सभी भोजनालयों को अपने मालिकों के नामप्रदर्शित करने के आदेश पर छिड़े विवाद के बाद यह मांग की गई। इंदौर-2 विधानसभा सीट सेभाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने इस संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा।

Demand to display name


उन्होंने कहा, “किसी भी व्यक्ति का नाम उसकी पहचान होता है। व्यक्ति को अपने नाम पर गर्वहोता है। नाम पूछना ग्राहक का अधिकार है और दुकानदार को अपना नाम बताने में गर्व होनाचाहिए, शर्म नहीं।”चार बार के विधायक मेंदोला ने कहा कि मध्यप्रदेश का हर छोटा-बड़ा व्यापारी, सभी व्यवसायी औरदुकानदार अपना नाम बताने में गर्व महसूस कर सकते हैं।


विधायक ने कहा, ‘‘” मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से मध्यप्रदेश में दुकानदारों के लिएहर दुकान के सामने अपना Name display करने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया है। मैंसरकार से इस संबंध में नियम बनाने का आग्रह करता हूं।’उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही इसी तरह के निर्देश लागू कर चुके हैं।

विपक्षी दलों और सत्तारूढ़ गठबंधन के कुछ सदस्यों ने इस आदेश की आलोचना की है।उनका कहना है कि यह आदेश मुस्लिम व्यापारियों को निशाना बनाता है।

http://UP के बाद MP में भी दुकानों के बाहर मालिकों के Name display करने की मांग

Related posts

Leave a Comment