नई दिल्ली, गांधी नगर इलाके में एक दुकान में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग
करते हुए हादसा हो गया। धमाका होने से रिफिलिंग कर रहा दुकानदार मामूली झुलस गया। सूचना
मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां व पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को डॉ. हेडगेवार अस्पताल में
भर्ती करवाया गया। गांधी नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली थी कि गांधी नगर में
एक दुकान में एलपीजी के बड़े से छोटे सिलेंडर में गैस रिफिलिंग करते हुए एक दुकानदार झुलस गया
है।
सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। गैस रिसाव की वजह से धमाका हुआ था, सिलेंडर नहीं फटा
था। दुकान में आग नहीं लगी थी। निगम व प्रशासन से अवैध रिफिलिंग सेंटर पर कार्रवाई करने के
लिए कहा जाएगा।
यमुनापार में अवैध रूप से चल रहे हैं गैस रिफिलिंग सेंटर
यमुनापार में रिहायशी क्षेत्रों में प्रशासन व पुलिस की नाक के नीचे धड़ल्ले से गैस रिफिलिंग सेंटर
चल रहे हैं। कई हादसे होने के बाद भी सरकारी विभागों के अधिकारियों की नींद टूटने काे तैयार नहीं
है।