हिट एंड रन मामले में फरार लग्जरी कार चालक गिरफ्तार

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी कार चालक
की पहचान की और ग्रेटर कैलाश स्थित उसके घर से उसे पकड़ लिया। पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने
बताया कि 44 वर्षीय मोहम्मद तमन्ना समसपुर रोड, पटपड़गंज में रहता था। वह प्रिंटिंग प्रेस में
मार्केटिंग का काम करता था।

हादसे के समय वह गुरुग्राम से अपने घर पटपड़गंज जा रहा था।
महिपालपुर के पास धौलाकुआं जाने की तरफ आरोपी कुणाल कंवर ने तेज रफ्तार कार से तमन्ना की
बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद उसकी मौत हो गई थी। एसआई अनिल कुमार की टीम ने
राहगीरों से मिले आरोपी की कार के रंग और अंतिम चार नंबरों की मदद से जांच शुरू की। इस नंबर
और रंग की दिल्ली में सात लग्जरी गाड़ियां मिलीं। सातों के मालिकों की जानकारी निकाली गई तो पता
चला कि आरोपी कुणाल की लोकेशन हादसे वाली जगह पर थी।

इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जुटाई और ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 में रहने वाले आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

Leave a Comment