नौकरी के नाम पर 60 लाख की धोखाधड़ी में शामिल फरार आरोपित गिरफ्तार

भोपाल, नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से रुपये लेकर धोखाधड़ी करने वाले
एक आरोपित को भोपाल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपित करीब एक साल से फरार चल
रहा था। क्राइम ब्रांच ने उसकी गिरफ्तारी के लिए पहले भी कई बार प्रयास किए थे, लेकिन सफलता
नहीं मिली थी।


क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक अरुण मिश्रा (55) ग्राम सुरसाकला का रहने वाला है और
सरकारी नौकरी के नाम पर कई लोगों से करीब 60 लाख रुपये की ठगी कर चुका है। फरियादी
गनपत सिंह (30) निवासी बिजली कालोनी गोविंदपुरा ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी कि अरुण
मिश्रा और उसके बेटे प्रकाश व प्रमोद ने शासकीय नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 30 लाख रुपये
हड़प कर लिए हैं। इस मामले में धोखाधड़ी की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर प्रकाश व प्रमोद
पकड़कर जेल भेजा जा चुका है।


सरेंडर करने पहुंचा था आरोपित
भोपाल क्राइम ब्रांच को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि आरोपित अरुण मिश्रा भोपाल जिला
अदालत में सरेंडर करने पहुंच रहा है। इसके बाद पुलिस की टीमें कोर्ट परिसर के चारों तरफ लगा दी
गईं। जैसे ही आरोपित भोपाल जिला अदालत में सरेंडर के लिए पहुंचा, उसे गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

Leave a Comment