अरविंद केजरीवाल को अपने ईमानदार और सच्चे व्यक्तित्व की कीमत
चुकानी पड़ रही है, जी हां ऐसा कहना है सुंदर नगरी वार्ड की निगम पार्षद मोहिनी जीनवाल का। दिल्ली
के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी के द्वारा की गई गिरफ्तारी पर मोहिनी ने कहा कि ईमानदारी
और सच्चाई को झूठ हमेशा परेशान करने की कोशिश करता है लेकिन जीत हमेशा ईमानदारी और
सच्चाई की ही होती है
कल भी यही सत्य था और आगे भी यही सत्य रहेगा। मोहिनी जीनवाल ने आगे
कहा की आज नहीं तो कल अरविंद केजरीवाल बाहर जरूर आयेंगे क्योंकि अरविंद केजरीवाल के ऊपर जो
भी आरोप लग रहे है वह सभी निराधार है
लेकिन हां अरविंद केजरीवाल को ईडी के द्वारा गिरफ्तार कर
के भाजपा और नरेंद्र मोदी ने यह साबित जरूर कर दिया है की वह अरविंद केजरीवाल से डरते है और
उनके इसी डर ने उन्हें इतना परेशान कर दिया की उन्होंने ईडी का इस्तेमाल कर के अरविंद केजरीवाल
को बेबुनियाद आरोपों में अंदर कर दिया।
मोहिनी जीनवाल ने आगे कहा की भाजपा व नरेंद्र मोदी की
सरकार ने देश में लोकतंत्र को धज्जियां उड़ा दी है, भाजपा व नरेंद्र मोदी जब चाहे किसी न किसी विपक्ष
के नेता को झूठे आरोपों में अंदर कर देते है लेकिन अगर कोई नेता इनकी पार्टी में शामिल हो जाता है
तो वो दूध का धुला हो जाता है,
उसके ऊपर कभी कोई आरोप नहीं लगता, उसके घर में ईडी कभी नही
आती। मोहिनी जीनवाल ने आगे कहा की लेकिन अब भाजपा और नरेंद्र मोदी के पापों का घड़ा भर चुका
है और आगामी लोकसभा चुनावों में देश की जनता भाजपा और नरेंद्र मोदी को करारी हार का सामना
करवाएगी।