DELHI AAP ने Kejrival के लिए लगाई जनता की अदालत, भाजपा का विरोध प्रर्दशन

DELHI के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद Kejrival रविवार को ‘जनताकी अदालत में’ जंतर मंतर पर पंहुचे। इस कार्यक्रम का आयोजन आम आदमी पार्टी ने किया है।दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी व अन्य मंत्री भी यहां मौजूद हैं। जनता से संवाद के इस कार्यक्रम कोआम आदमी पार्टी ने ‘जनता की अदालत’ नाम दिया है।बता दें कि जेल से रिहा होने के बाद अरविंद Kejrival ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था,जिसके बाद आतिशीDELHIकी मुख्यमंत्री बनी हैं। DELHI में आम आदमी पार्टी के संयोजक वदिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय का कहना है

कि अरविंद Kejrivalने DELHIकी जनता के लिएकाम किया है, बिजली- पानी फ्री किया है, दिल्ली में अच्छे स्कूल बनवाए हैं और यहां महिलाओं केलिए बसों में यात्रा फ्री की है।आम आदमी पार्टी का कहना है कि मुख्यमंत्री रहने के दौरान अरविंद केजरीवाल को केंद्र सरकार नेजेल में डाल दिया। DELHIके तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, DELHIके स्वास्थ्य मंत्रीसत्येंद्र जैन समेत अन्य कई नेताओं को जेल में डाला गया। बावजूद इस सबके DELHI में लोगों केलिए होने वाला काम नहीं रुका।

Kejrival

आम आदमी पार्टी द्वारा अब रविवार को DELHI के जंतर मंतर परजनता की अदालत’ लगाई गई है।इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद Kejrival, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली सरकारके मंत्री सौरभ भारद्वाज, मुकेश अहलावत, इमरान हुसैन, गोपाल राय, आप नेता दुर्गेश पाठक समेतआम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता पहुंचे हैं। जंतर मंतर पर ‘जनता की अदालत’कार्यक्रम में शामिल होने के पहुंचे आप कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में जमकर
नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने ‘केजरीवाल संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है’, ‘जेल के ताले टूट गएकेजरीवाल छूट गए’ जैसे नारे लगाए।


वहीं रविवार को ही इससे थोड़ी ही दूरी पर कनॉट प्लेस में बीजेपी, अरविंद Kejrival और DELHI सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्रीके सरकारी आवास को शीश महल नाम देते हुए एक प्रदर्शनी लगाई गई है। DELHI के कथित शराबघोटाले, बिजली की दरों में बढ़ोतरी और दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को लेकर भी भाजपा यहांलोगों से संपर्क एवं उन्हें जागरूक कर रही है।DELHI बीजेपी के नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि DELHI की जनता अरविंदKejrival के कारनामे देखें इसलिए यह प्रदर्शनी लगाई गई है। रविवार को भाजपा के इस विरोधप्रदर्शन में DELHI से चुने गए भारतीय जनता पार्टी के सांसद व विधायक भी शिरकत कर रहे हैं।

वहींआम आदमी पार्टी अरविंद Kejrival के समर्थन में कुछ ही दूरी स्थित जंतर मंतर पर ‘जनता कीअदालत’ कार्यक्रम कर रही है।

AAP ने Kejrival के लिए लगाई जनता की अदालत, भाजपा का विरोध प्रर्दशन

Related posts

Leave a Comment