Noida मकान कब्जे को लेकर हुयीप्रॉपर्टी डीलर की Murder

Noida ।प्रॉपर्टी डीलर की Murder के मामले में मुख्य आरोपी सहित Murder करने वाले दो शूटर को Noida पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपितों की पहचान गाजियाबाद निवासी नीरज,बिजनौर निवासी बृजपाल औरअमरोहा निवासी रामवीर के रुप में हुयी।यह शूटर पांच लाख रुपए में हायर किए गए थे।आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल, स्कूटी एवं घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार बरामद किया गया है।

डीसीपी ने बताया कि आरोपी रामवीर व बृजपाल हत्या करने से पूर्व होटल पैराडाईज Noida मे रुके थे। जिसके विषय में जानकारी की जा रही है।आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपए इनाम के रुप में घोषित है। डीसीपी ने बताया कि मृतक नवीन्द्र कुमार झा का मुख्य आरोपी नीरज गुप्ता से प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था।जिसमें मृतक नवीन्द्र से आरोपियों द्वारा एक बार पैसा अदा करने के बावजूद प्लॉट के एवज में और धन की मांग की जा रही थी।फिलहाल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है।इस मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर चुकी है।अब तक इस घटना में मुख्य आरोपी सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Noida

पूछताछ के दौरान नीरज गुप्ता बताया कि मेरा मृतक नवीन्द्र झा से प्लॉट व पैसों को लेकर विवाद चल रहा था।जिस पर मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर नवीन्द्र झा की Murder करने की योजना बनाई थी। शूटर रामवीर व बृजपाल से पांच लाख रुपए में Murder करने का सौदा किया गया था।तीन लाख रुपए उन्हें पेशगी के रुप में शुरु में ही दिया था।मेरे द्वारा दोनों शूटर को एक स्कूटी दी गई थी। जिसकी हैड लाइट नीले रंग की कर दी थी।आरोपी ने पुलिस को बताया कि 15 सितंबर को मैने वार्ता करने के नाम पर नवीन्द्र झा को मेट्रो स्टेशन सेक्टर-137 Noida के पास बुलाया।

जहां पर रामवीर ने गोली मारकर नवीन्द्र झा की Murderकर दी।मौके से मेरे द्वारा उपलब्ध कराई गई स्कूटी से भाग गए थे।

AAP ने Kejrival के लिए लगाई जनता की अदालत, भाजपा का विरोध प्रर्दशन

Related posts

Leave a Comment