AAG
Noida, उत्तर प्रदेश में नोएडा की एक आवासीय इमारत के फ्लैट में बृहस्पतिवार सुबह AAG लग गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, एयर कंडीशनर(एसी) में विस्फोट के कारण फ्लैट में AAG लगी। उन्होंने बताया कि सेक्टर-100 स्थित लोटसबुलेवार्ड सोसायटी में हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि स्थानीय और सोसायटी में रहने वाले लोगोंने अग्निशमन विभाग को पूर्वाह्न 10 बजकर 10 मिनट पर इमारत की 10वीं मंजिल के फ्लैट मेंAAG लगने की सूचना दी। उन्होंने बताया, ”हमने तुरंत मौके पर दमकल की पांच गाड़ियों को भेजा।लेकिन हमारे वाहनों के वहां पहुंचने से पहले ही सोसायटी में लगी अग्निशमन प्रणालियों ने 10मिनट के भीतर आग को बुझा दिया।”
एसी में विस्फोट के कारण फ्लैट में AAG
चौबे ने बताया, ”आग एसी (एयर कंडीशनर) में विस्फोट के कारण लगी थी। चूंकि पानी का छिड़कावकरने वाली जैसी अग्निशमन प्रणालियां बिल्कुल ठीक से काम कर रही थीं इसलिए आग ज्यादा नहींफैली और (फ्लैट के) एक कमरे तक ही सीमित रही।” उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी केहताहत होने की सूचना नहीं है।
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में सोसायटी के एक फ्लैट सेधुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma