बीमारी से परेशान महिला ने मेट्रो के सामने कूदकर दी जान

राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर बीमारी से परेशान महिला ने मेट्रो के
सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। राजा गार्डन मेट्रो थाना पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने
के बाद शव पति को सौंप दिया है। महिला के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक,
40 वर्षीय मृतका अनुपा परिवार के साथ राजौरी गार्डन के टैगोर गार्डन में रहती थी। अनुपा अवसाद से
ग्रस्त थी और उसका उपचार चल रहा था।

12 नवंबर की दोपहर अनुपा अपने घर के नजदीक राजौरी
गार्डन स्टेशन गई और द्वारका की ओर जाने वाली मेट्रो के सामने कूद गई। महिला को कूदते देख मेट्रो
चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाए, इसके बावजूद वह मेट्रो की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो
गई। सूचना पर पहुंची राजा गार्डन मेट्रो थाना पुलिस ने महिला को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां
उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस की जांच में सामने आया है कि महिला लंबे समय से
अपनी बीमारी को लेकर परेशान थी।

इसके चलते उसने यह कदम उठाया। वह आत्महत्या से पहले
परिजनों को कुछ देर में घर लौटने की बात कहकर निकली थी।

Related posts

Leave a Comment