नोएडा, दिल्ली-एनसीआर Fire की घटनाओं से हिल गया है। शनिवार सुबह कईजगहों से Fire की घटनाओं की खबर आई। इसके बाद नोएडा में भी Fire का तांडव देखने को मिलरहा है। यहां थाना फेस थर्ड क्षेत्र के सेक्टर 67 स्थित बी ब्लॉक की दो कंपनियों में अचानक अज्ञातकारणों से आग लग गई।
कंपनी में Fire लगने के साथ ही अंदर मौजूद कर्मचारी बाहर निकल गए और पूरी कंपनी में हड़कंपमच गया। आग पहले एक कंपनी में लगी और धीरे-धीरे इसने अपने साथ वाली कंपनी को भी चपेटमें ले लिया। लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास शुरुआती दौर में किया गया, पर बढ़ती हुई आग कोदेखते हुए लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। मौके पर फायर विभाग की आठ गाड़ियां पहुंची, जोकड़ी मशक्कत के साथ आग को बुझाने का काम कर रही है। फिलहाल Fireमें किसी के फंसे होने
की सूचना नहीं है।
Fire
Fireकी स्थिति को देखते हुए अन्य गाड़ियों को भी बुझाने में लगाया जाएगा।गारमेंट कंपनी में लगी भीषण Fireनोएडा के सेक्टर 67 स्थिति बी 57 गारमेंट कंपनी में ये आग लगी। जब तक कोई कुछ समझ पाता,तब तक देखते ही देखते आग कंपनी में फैल गई। Fire इतनी भयानक थी कि पड़ोस की कंपनी कोभी अपनी चपेट में ले लिया। फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियां भेजी गई, जो कड़ी मशक्कत के साथआग को बुझाने का काम कर रही है। राहत की बात यह रही कि आग लगने के साथ ही कंपनी में
काम करने वाले कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया।
जिसके चलते किसी प्रकार की कोईजनहानि नहीं हुई। फायर विभाग के साथ ही संबंधित थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद है। इस आगके बाद आस पास अफरा तफरा का माहौल नजर आया।चीफ फायर अधिकारी ने कहाचीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि कंपनी में आग लगने का कारण अभी स्पष्टनहीं हो पाया है। प्रथम दृष्टि आग शॉर्ट सर्किट से लगी प्रतीत हो रही है। आग को करीब करीब काबूमें कर लिया गया है।
आसपास की कंपनियों को एहतियात के तौर पर खाली कराया गया है। जल्दही Fire पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा। Fireबुझने के बाद ही नुकसान की जानकारी होपाएगी।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://नोएडा की गारमेंट कंपनी में लगी भीषण Fire, इलाके में मची अफरा तफरी