लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार केन्द्र की महत्वाकांक्षी ‘PM Surya Ghar Yojana’ कोबढ़ावा देने के लिये अयोध्या, वाराणसी और गोरखपुर में जल्द ही बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियानचलाएगी।राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘PM Surya Ghar Yojana’ के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये अयोध्या, वाराणसी और गोरखपुर में जल्द हीड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह मुहिम ‘इन्टीग्रेटेड मार्केटिंगकम्यूनिकेशंस (आईएमसी) मॉड्यूल’ पर आधारित होगी।उन्होंने बताया कि दो महीने तक चलने वाले इस अभियान के लिये तैयार की गयी कार्ययोजना परउत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा अभिकरण (यूपीनेडा) ने काम शुरू कर दिया है तथा इस वृहदअभियान के संचालन के लिए दो करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे।
प्रवक्ता का कहना था कि इस अभियान के तहत प्रमुख स्थानों पर बैनर, बिलबोर्ड लगाने, बूथ कैंपलगाने, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों में कार्यक्रम और गतिविधियां कराने के साथ-साथ पर्चेभी बांटे जाएंगे।उन्होंने बताया कि तीनों शहरों में सौर मेलों का भी आयोजन किया जाएगा जिसके जरिए केंद्र औरराज्य की सौर एवं अन्य प्रकार की अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने वाली योजनाओं से आम जनता कोअवगत कराया जाएगा।
PM Surya Ghar Yojana
अयोध्या और वाराणसी को पहले से ही सौर सिटी के तौर पर विकसित करने की प्रक्रिया जारी है,ऐसे में व्यापक अभियान के जरिए अब गोरखपुर में भी सौर ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ाने औरव्यापक प्रचार-प्रसार का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के तहत उद्योग मंडलों, बार एसोसिएशन, रेड क्रॉस और सिविलसोसाइटीज में कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाएगी। उनके मुताबिक इसके अलावा काशीहिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), अवध विश्वविद्यालय, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालयतथा अन्य प्रसिद्ध कॉलेजों एवं स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
PM Surya Ghar Yojana एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य भारत में घरों को मुफ़्तबिजली उपलब्ध कराना है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी साल 15 फरवरीको की थी। इस योजना के तहत घरों को अपनी छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए अनुदान दियाजाएगा।
इस योजना से पूरे देश में एक करोड़ घरों को फायदा मिलने की उम्मीद है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://मानसून ने खोली Delhi Municipal Corporation और दिल्ली सरकार के दावों की कलाई