सुप्रीम कोर्ट से Manish Sisodia को लगा झटका, फिर एक सप्ताह के लिए टली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट आम आदमी पार्टी (आप) के नेता Manish Sisodiaकी जमानत याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई हुई। सिसोदिया को एक बार फिर से राहत नहींमिली है। ईडी के वकील की एक दलील पर ही कोर्ट ने सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई एकसप्ताह के लिए टाल दी है। आप नेता Manish Sisodia दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़ेभ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में करीब 16 महीने से जेल में बंद हैं।


जस्टिस बीआर और जस्टिस केवी की पीठ ने की सुनवाईजस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने सुनवाई की। सीबीआई और ईडी कीओर पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने 29 जुलाई को पीठ से कहा था कि सीबीआई नेसिसोदिया की याचिका पर जवाब दाखिल कर दिया है, लेकिन वह रिकॉर्ड में अभी उपलब्ध नहीं है।राजू ने Manish Sisodia की दलीलों पर आपत्तियां भी जताई थीं और कहा था कि यह दिल्ली हाई कोर्ट केएक ही आदेश को चुनौती देने वाली दूसरी विशेष अनुमति याचिका है।

Manish Sisodiaकी जमानत याचिका


Manish Sisodia के वकील ने दिया था यह तर्कManish Sisodia के वकील ने तर्क दिया कि वरिष्ठ आप नेता 16 महीने से जेल में हैं और केस आगे नहींबढ़ रहा है। अक्टूबर 2023 से जांच में कोई प्रगति नहीं हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 30अक्टूबर को अपने फैसले में Manish Sisodiaको जमानत देने से इन्कार कर दिया था, लेकिन कहा था किअगर अगले तीन महीने में मुकदमा धीमी गति से आगे बढ़ता है तो वह नए सिरे से जमानत केलिए आवेदन कर सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट से Manish Sisodia को लगा झटका, फिर एक सप्ताह के लिए टली सुनवाई

गाजियाबाद में Raksha Bandhan पर महिलाओं के लिए चलेगी अलग से 200 Bus

Related posts

Leave a Comment