Jal Shakti Abhiyanभूजल विभाग एवं सम्बधित विभाग द्वारा पर्याप्त संख्या में पीजोमीटर लगाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये

केंद्रीय नोडल अधिकारी/संयुक्त सचिव पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार विकास आंनद द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान 120 एमएलडी गंगा वाटर आॅफ जल निगम, रैनी वेल नियर महामाया फ्लाइ ओवर, एसटीपी 80 एमएलडी नोएडा सेक्टर-123 का निरीक्षण करने के उपरान्त जनपद में भूजल स्तर को बढ़ाने एवं वर्षा के जल को संचयन करने के उद्देश्य से आज विकास भवन के सभागार में Jal Shakti Abhiyan(कैच द रेन-2024) को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि जल ही जीवन है,

जल संरक्षण करना हमारी अहम जिम्मेदारी है, इसलिए संबंधित विभागों के अधिकारीगण आपसी समन्वय बनाते हुए जनपद के भूजल स्तर को बढ़ाने एवं मानसून सत्र के दौरान वर्षा जल को संचयन करने हेतु Jal Shakti Abhiyan (कैच द रेन-2024) के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिये कि वो अपने-अपने विभाग का वाटर कन्र्जेवेशन प्लान तैयार कर उस पर तेजी से कार्यवाही करना सुनिचिश्त करें।


केन्द्रीय नोडल अधिकारी ने भूगर्भ जल विभाग एवं सभी प्राधिकरण को निर्देश दिये कि वो शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पीजोमीटर स्थापित करें, जिससे ग्राउड वाटर लेवल का डेटा सही से रिकाॅर्ड और माॅनिटर किया जा सके, साथ ही इस लेवल के आधार पर वाटर स्ट्रेस्ड क्षेत्र चिन्हांकन किए जा सकें तथा चिहिन्त क्षेत्रो मे तेजी से कार्य कर वाटर लेवल बढ़ाया जा सके। भूगर्भ जल विभाग समस्त आद्यौगिक प्राधिकरणों से समन्वय स्थापित कर हाईराईज सोसाइटी मे रूफ टाॅप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली का ऑडिट करते हुए

सुनिश्चित करें कि सभी सोसाइटी मे रूफ टाॅप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली क्रियाशील रहे, ताकि बरसात के जल का सही तरीके से संचयन किया जा सके। सभी प्राधिकरणों को निर्देश दिये गये कि जल की आपूर्ति हेतु अधिक मात्रा में गंगाजल का उपयोग किया जाए तथा भूगर्भ जल का कम से कम दोहन किया जाये।

Jal Shakti Abhiyan


जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी प्राधिकरणों के अधिकारियों से कहा कि उन के क्षेत्र में स्थापित सभी आरडब्ल्यूए को सम्मिलित करते हुए बैठक का आयोजन किया जाए, जिससे वर्षा जल संचयन हेतु अधिक से अधिक लोगो का जागरूक किया जा सके।सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई हिमांशु गौतम द्वारा बताया गया कि जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत काफी तेजी से प्रगति की जा रही है।


बैठक की समाप्ति पर सयुक्त सचिव महोदय द्वारा जिले में वर्षा जल संचयन हेतु किये गये कार्याे की प्रशंसा की गई तथा भविष्य में इसी निरन्तरता से कार्य करते हुये कहा गया।जिलाधिकारी ने केंद्रीय नोडल अधिकारी को आश्वस्त किया कि जल शक्ति अभियान (कैच द रेन-2024) के तहत भूजल स्तर को बढ़ाने एवं वर्षा जल संचयन हेतु जो आपके द्वारा दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं, उनका संबंधित विभागों के अधिकारियों के माध्यम से पालन सुनिश्चित कराते हुए, जनपद में Jal Shakti Abhiyan(कैच द रेन-2024) को सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment