वाहनों से illegal recovery करने वालों पर पुलिस का चाबुक,भष्टाचार पर एक बार फिर चोट

नोएडा।प्रदेश के तेज तर्रार व ईमानदार आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्ण एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज के कारण चर्चा में है।भष्टाचार को खत्म करने की अपनी मुहीम को चलाते हुए आज वाहनों से illegal recoveryकरने के मामले में तीन पुलिस कर्मियों सहित कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया।वहीं इस मामले में कुल 18 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।आपको बता दे कि बलिया में वाहनों से illegal recovery करने की लगातार शिकायत मिल रही थी।


शिकायत पर एडीजी पियूष मोर्डिया और डीआईजी रेंज आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने सादे कपड़ों में छापेमारी की थी।
दोनों पुलिस अफसरों ने भरौली चौराहे और कोरन्टाडीह पुलिस चौकी पर छापेमारी की।इस दौरान दोनों अफसरों को पुलिस की कार्यप्रणाली में जबर्दस्त अनियमितता मिली।अफसरों को दलाकों के साथ पुलिसकर्मी ट्रकों से illegal recovery करते मिले। बताया जा रहा है कि पूरा मामला बालू तस्करी, शराब तस्करी और पशु तस्करी से जुड़ा है। इस गोरखधंधे में अफसरों ने पुलिसकर्मियों की मिलीभगत पाई है।

illegal recovery

बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में तीन पुलिसकर्मियों समेत बीस लोगों को पकड़ा गया है।वहीं इस मामले में कुल 18 पुलिस कर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है।रेड के बाद नरही थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया है।साथ ही नरही क्षेत्र की कोरन्टाडीह पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को भी सस्पेंड कर दिया गया है।अफसरों ने रेड के दौरान illegal recovery के 37 हजार 500 रुपये बरामद किए हैं जबकि छापेमारी में 16 बाइक, 50 मोबाइल जब्त किए गए।बड़ी कार्रवाई के तहत 9 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। छापेमारी मे पकड़े गए 16 दलालों पर भी केस दर्जकर जेल भेजा जा रहा है।इस पूरे मामले की जांच आजमगढ़ एसपी को सौंपी गई है।

इससे पहले भी आईपीएस वैभव कृष्ण ने अपने कार्यकाल के दौरान अपराध व अपराधियों को जड़ से खत्म करने का कार्य किया है।

http://वाहनों से illegal recovery करने वालों पर पुलिस का चाबुक,भष्टाचार पर एक बार फिर चोटकरने वालों पर पुलिस

Related posts

Leave a Comment