गंगनहर पटरी पर नहीं रुक रहा vehicles का आवागमन

मोदीनगर, हरिद्वार से पवित्र जल लेकर आ रहे कांवड़ियों का गंगनहर पटरीपर आवागमन शुरू हो गया है। सुबह से शाम तक दो हजार से अधिक कांवड़िये गंगनहर पटरी सेहोते हुए पाइपलाइन मार्ग पर पहुंच रहे। इसके बाद भी पटरी पर vehicles का आवागमन नहीं रुक पारहा। पुलिस के सामने ही वाहन बेरोकटोक निकल रहे।


हरिद्वार से पवित्र जल लेकर कांवड़िये गंगनहर पटरी से होते हुए राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली कीओर जा रहे हैं। पाइपलाइन मार्ग से होते हुए लोनी से निकलकर ये दिल्ली में प्रवेश कर जाते हैं।कांवड़ सेवा शिविर के सामने भक्तों पर पुष्प वर्षा हो रही। एक अनुमान के तहत गंगनहर पटरी सेदो अगस्त से तीस लाख से अधिक कांवड़िये गुजरने का अनुमान है। इसको देखते हुए गंगनहर पटरीपर दो स्थानों पर बैरिकेडिंग कर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

गंगनहर पटरी पर vehicles का आवागमन

इसके बावजूद मुरादनगर सेआने वाले vehicles बेरोकटोक गुजर रहे हैं। इससे हादसे की आशंका है।मोदीनगर-हापुड़ मार्ग खुले में रखे ट्रांसफार्मरमोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर भी कांवड़ियों का आवागमन होता है। विद्युत निगम ने दिल्ली-मेरठ मार्ग केखंभों पर पॉलीथिन और ट्रांसफार्मर के आसपास बैरिकेडिंग करा दी, लेकिन मोदीनगर-हापुड़ मार्ग परसब्जी मंडी से आगे किसी भी खंभे पर पॉलीथिन नहीं लगाई गई और बैरिकेडिंग भी नहीं हुई। इससेहादसे का डर है।

अधिशासी अधिकारी महेश उपाध्याय का कहना है कि मोदीनगर-भोजपुर मार्ग परकांवड़िये गुजरते हैं, इसकी जानकारी नहीं थी। जल्द व्यवस्था कराई जाएगी।

http://Delhi में Death of student हादसा नहीं, हत्या है

Related posts

Leave a Comment