Arvind Kejriwal जिस मुद्दे पर चुनाव जीते थे उस पर उनकेयू टर्न से दिल्ली के लाखों लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। विधानसभा चुनावों में आम आदमीपार्टी का प्रमुख नारा था Electricity हाफ और पानी माफ़। और दिल्ली की जनता ने एक दो बार नहींबल्कि तीन बार Arvind Kejriwal को सरकार बने का मौका दिया।
लेकिन Arvind Kejriwal सरकार अब अपने वायदे से पीछे हट रही है और सरकार ने चोर दरवाजे से बिजली के दाम बढ़ा
लोगो पर भार डाल दिया है। यह कहना है भारतीय जनता पार्टी नवीन शाहदरा जिले के वरिष्ठ नेतापूर्व उपाध्यक्ष दर्शन सिंह का। दर्शन सिंह कहते हैं केजरीवाल सरकार के माध्यम से बिजली कम्पनियोंने दिल्ली के Electricity उपभोगताओं पर पीपीएसी 8/9 फीसदी बढ़ाकर बिजली के दामों में भारी वृद्धिकर दी।
आम आदमीपार्टी का प्रमुख नारा था Electricity हाफ और पानी माफ़
घरेलू उपभोगताओं को जो 200 से 400 यूनिट की खपत पर सबसिडी मिलती थी उन परभी पीपीएसी से बढ़ाकर मई 2024 से बिजली के दामों में भारी वृद्धि कर दी। 400 यूनिट से ऊपरखपत करने वाले घरेलू Electricity उपभोगताओं के ऊपर पहले से ही बहुत सारे टेक्स लगे हुए थे अबपीपीएसी 8/9 फीसदी बढ़ाकर इससे और भी उनके लिये Electricityमहंगी हो गई। दर्शन सिंह कहते हैं
Arvind Kejriwal ने कहा था Electricity हाफ, पानी माफ। कहाँ है दिल्ली वालों के लिये Electricity हाफ और औरपानी माफ। दिल्ली की जनता पानी के लिये तरस रही है और अब बिजली के दामों में भारी वृद्धिकर दी। दर्शन सिंह ने कहा हम मांग करते है कि, बिजली के बढ़े हुए दाम वापिस लिए जाएं, जनतापहले से ही महंगाई से परेशान है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वासियों से झूठे वायदे किये ग़ुमराहकर दिया और कोई वायदा पूरानहीं किया।
दर्शन सिंह कहते हैं जेल से सरकार चलाने वाली केजरीवालजेल के भीतर पहुंच कर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। उन्हें लोगो की परेशानी से कुछ लेनादेना नहीं है। दर्शन सिंह कहते हैं केजरीवाल सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है बरसात से पूर्वनालों की सफाई का मसला हो बरसात के पानी की निकासी का मसला हो। स्वास्थ्य सेवाओं कीबेहतरी का हो या शिक्षा सिस्टम में सुधार का हर मसले पर यह सरकार फिस्सडी साबित हुई है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://Electricity के दाम बढ़ा Arvind Kejriwal सरकार ने की वादाखिलाफी