बलरामपुर,चित्तौड़गढ़ जलाशय से पानी छोड़े जाने एवं पहाड़ी नालो मेंHeavy rain आ जाने से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है कई स्थानों पर नव निर्मित मार्ग कटजाने से आवागमन भी बाधित हो गया है कई गाँव के लोग Heavy rain से घिर गये जहाँ लोग संसाधन केअभाव में घर में प्रयोग होने वाला रोजमर्रा सामान की आपूर्ति नही कर पा रहे हैं।
गौरतलब हो क्षेत्रमें एक हफ्ते से लगातार हो रही Heavy rain के चलते पहाड़ी नकटी नाला, कटहा नाला, कवही नाला,बरूनी नाला, भांभर नाला, बूढ़ी राप्ती सहित अन्य कई नालों में Heavy rain ऊफान पर है जिससे रोपितधान का फसल व नर्सरी, गन्ना फसल व अरहर फसल पूर्ण रुप से करीब पांच दिनों से जलमग्न है
तो वहीँ ब्लाक मुख्यालय से करीब बीस किलोमीटर दूर अल्लानगर हरनहवा के पास स्थित बूढ़ी राप्तीव कटहा पहाड़ी नाला में Heavy rain आने से गौरा बगनहवा अल्लानगर का सम्पर्क मार्ग भी अवरूद्ध होगया है। हरनहवा बगनहवा के बीच नाला पर पुल न होने से क्षेत्र वासियों के लिए भारी संकट बनीहुई है। पहाड़ी नाला पार करने के लिए छह माह करीब दर्जनों गांव के लोग नाव के सहारे रहते हैं।
Heavy rain से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त
पुरानी नाव भी छतिग्रस्त होने से नाविक समेत ग्रामीणों में काफी दहशत है। ग्रामीणों ने नये नाव कीव्यवस्था कराये जाने की मांग प्रशासन से की है। बूढ़ी राप्ती को पार कर क्षेत्र वासी ब्लाक मुख्यालय,जैतापुर, पिपरा, बिस्कोहर बाजार, तहसील मुख्यालय पहुंच कर रोजमर्रा के जरूरत की वस्तुओं कीखरीददारी करने के लिए प्रति ग्रामीणों को यहां से गुजरना पड़ता है। शनिवार को पहाड़ों पर हुईबारिश के चलते कई नदी नालों में ऊफान आ गया है।
मदरहवा में कटान हो जाने से राम लखनभारती, जगन्नाथ, मिश्रीलाला, दशरथ प्रसाद, गुलाम हुसैन, रामसहाय, रामकेवल, रामतीरथ सहित कईलोगों का घर खतरे के निशान पर है कटान लगातार जारी रहा तो कभी भी नाले में समाहित हो
सकता है इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने Heavy rainराहत / आपदा केन्द्र के कंट्रोल कार्यालय में सूचना दीलेकिन कोई ठोंस कदम नहीं उठाया गया।
इस तरह हरनहवा बगनहवा के वासियों ने प्रशासन से शीघ्रही नाव उपलब्ध कराये जाने की मांग की है। क्षेत्र के मदरहवा, अल्लाह नगर, हरनहवा पूर्व डीह, वपश्चिम डीह, सुस्ता, मानपुर, बगनहवा, बखरकोटवा, मनकी, भदुई, कन्हईडीह, जिगनिहवा,
गोड़ियनडीह, मुस्लिमडीह, चुकवा, मुरावनडीह, धोकरहा, हुब्बाडीह सहित कई गाँव बाढ़ से घिर गये है।
क्षेत्रवासी राम लखन, रमजान खान, माबूद खान, राम लखन भारती, संतराम, राजकिशोर यादव, फागुयादव, राजेंद्र प्रसाद समेत अन्य ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त नाव की जगह नये नाव की व्यवस्था कराएजाने की मांग की है। ग्रामीण जिलाजीत यादव, राज किशोर यादव, चंद्रपाल, पन्नालाल, मोहन वकृष्ण लाल सहित लोगों ने कहा कि इस नदी पर मात्र एक ही नाव था जो क्षतिग्रस्त हो गया है
जिससे अब लोगों को नाला पार करना जान जोखिम के बराबर है शासन व प्रशासन से अति शीघ्रनाव की उपलब्धता कराई जानी महत्वपूर्ण है वही मानपुर गांव के पास नहर कट जाने से बाढ़ कापानी से सैलाब जैसे स्थिति बन गई है इस नहर कटान के रोकथाम के लिए पक्के आरसीसी निर्माणकराए जाने की मांग ग्रामीण राजेश्वरी प्रसाद चौधरी, प्रजापति चौधरी, रामबरन गुप्ता, सीतारामयादव, बाबूराम भारती, बृजेन्द्र बहादुर मौर्य सहित लोगों ने गांव के पश्चिम कटे हुए नहर कीरोकथाम कराये जाने की मांग शासन व प्रशासन से की है ग्रामीणों का कहना है
कि यदि इस कटानको पक्के निर्माण कार्य कराकर नहीं रोका गया तो भविष्य में नदी जैसा रूप हो जाएगा। इस सम्बन्ध
में तहसीलदार तुलसीपुर प्रमेश कुमार ने बताया कि सम्बंधित हल्का क्षेत्र कर्मचारियों से सूचना लियाजा रहा है आवश्यकतानुसार शीघ्र ही संसाधन उपलब्ध करा दिया जायेगा।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
रhttp://Noida में पति की murder with scissors करने वाली महिला प्रेमी संग गिरफ्तार