मानसून ने खोली Delhi Municipal Corporation और दिल्ली सरकार के दावों की कलाई

Delhi Municipal Corporation

Delhi Municipal Corporation में नेता विपक्ष व पूर्व महापौर राजा इक़बालसिंह ने बताया कि मॉनसून की पहली बारिश ने आम आदमी पार्टी के सारे दावों की पोल खोलकररख दी है। उन्होंने बताया कि पहली बारिश में ही दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में जलभराव देखनेको मिला और नागरिकों को आवाजाही में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

उन्होंने बताया किआम आदमी पार्टी शासित Delhi Municipal Corporation और दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग, सिंचाईएवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने समय रहते अपने नालों से गाद निकालने का कार्य पूरा नहीं कियाजिसके कारण विभिन्न क्षेत्रों में मुख्य मार्गों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई।

उन्होंने बताया किआईटीओ, कश्मीरी गेट बस अड्डा, सीलमपुर, मिंटो रोड, राजघाट, गांधीनगर, यमुना विहार, यमुनाबाज़ार, निगम बोध घाट, छतरपुर, वसंत कुंज, एम्स व अन्य क्षेत्रों में भारी जलभराव के कारण लोगोंको अपने कार्यालय पहुँचने में काफ़ी परेशानी हुई

राजा इक़बाल सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टीकी मेयर ने नालों की सफ़ाई को लेकर बड़े बड़े दावे किए थे मगर आज पहली बारिश में ही उन दावोंकी सारी सच्चाई सामने आ गई। उन्होंने बताया कि Delhi Municipal Corporation के इतिहास में इस प्रकारका जल भराव निगम क्षेत्र में कभी देखने को नहीं मिला और इसकी पूरी ज़िम्मेदारी आम आदमीपार्टी की है। जबसे आम आदमी पार्टी ने नगर निगम की सत्ता हासिल की है तब से निगम कीकार्यशैली में लगातार गिरावट आ रही है।

आम आदमी पार्टी सिर्फ़ बड़े बड़े दावे करना जानती हैधरातल पर सारे दावे हर समय खोखले साबित होते हैं और इन्हीं खोखले दावों के कारण दिल्ली कीजनता को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मॉनसून की यह बारिश आम आदमी पार्टी शासित
Delhi Municipal Corporation की विफलता को दर्शाती है।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://मानसून ने खोली Delhi Municipal Corporation और दिल्ली सरकार के दावों की कलाई

Related posts

Leave a Comment