monsoon
मध्यप्रदेश के 32 जिलों में monsoon ने दस्तक दे दी है। मौसम विभागने अगले पांच दिन में पूरे प्रदेश में पहुंचने की संभावना जताई है। monsoon सबसे आखिर मेंग्वालियर-चंबल संभाग में पहुंचेगा। इस बार सामान्य से 106 प्रतिशत तक बारिश होने का अनुमानहै। 25-26 जून को बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन रहा है। पूरे प्रदेश में मानसूनी बौछार होने कीसंभावना है।
मौसम विभाग की ओर से वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि रविवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैनसमेत 26 जिलों में monsoon की एंट्री हो चुकी है। इनमें अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन,बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, उज्जैन, देवास, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल,छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी और सिंगरौली शामिलहैं। इससे पहले मानसून 6 जिले पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में प्रवेश करचुका है। इस तरह कुल 32 जिलों में मानसून आ चुका है।
रविवार को दिन में कई जिलों में गर्मी का असर देखने को मिला लेकिन शाम होते ही मौसम बदलगया। विदिशा, भोपाल, रायसेन और सागर जिले में बारिश हुई। भोपाल में दिन में तो गर्मी का असररहा, लेकिन शाम को मौसम बदल गया। कोलार, करोंद, बैरसिया समेत कई इलाकों में शाम 7 बजेके बाद आंधी और गरज-चमक की स्थिति रही। वहीं, रात में जमकर बारिश हुई। इसके साथ ही monsoon का आगाज भी हो गया।
उन्होंने बताया कि अशोकनगर, बैतूल, गुना, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, राजगढ़, नर्मदापुरम,दमोह, छतरपुर, सीहोर, बुरहानपुर, खरगोन, श्योपुरकलां, शिवपुरी, राजगढ़, सीहोर, इंदौर, खंडवा,रतलाम, आगर, मंडला, जबलपुर, दमोह, उमरिया, सतना, कटनी, नरसिंहपुर, डिंडोरी, पन्ना औरटीकमगढ़ में भी मौसम बदला रहा। दूसरी ओर, छतरपुर का बिजावर सबसे गर्म रहा।
यहां दिन कातापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। निवाड़ी में पारा 39.9 डिग्री रहा। सिवनी और
पचमढ़ी में पारा 30 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://मप्र के 32 जिलों में पहुंचा monsoon 25-26 जून को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना