toll plaza पर तोड़फोड़
हापुड़, उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा में टोल मांगने पर जेसीबी चालक toll plaza के दो बूथों को तोड़ दिया। यह सारा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। घटना के बादचालक जेसीबी लेकर मौके से फरार हो गया। आरोपी चालक को गढ़मुक्तेश्वर थाना पुलिस नेगिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, हापुड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित छिजारसी toll plaza पर टोल मांगने के बादबुलडोजर से तोड़फोड़ करने वाले आरोपी चालक को गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।toll plaza पर तोड़फोड़ के बाद फरार होते समय आरोपी ने जेसीबी से एक कार और दो बाइक मेंभी टक्कर मारी थी। इस हादसे में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपीनशे में था।
हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा पर मंगलवार सुबह एक बुलडोजर पहुंचा तो टोल कर्मी ने चालक सेटोल मांगा। इस पर उसने अभद्रता शुरू कर दी। इसके बाद चालक ने गुस्से में टोल प्लाजा परबुलडोजर से तोड़फोड़ शुरू कर दी। इससे वहां मौजूद टोलकर्मी में अफरा-तफरी मच गई और वहबुलडोजर से दूर हो गए।बुलडोजर चालक ने केबिन नंबर 15-16 को क्षतिग्रस्त कर दिया और फरार हो गया।
सूचना मिलतेही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।हापुड़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि टोल पर तोड़फोड़ करने वाले आरोपी चालक धीरजको गिरफ्तार कर लिया गया है। जेसीबी मालिक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं मेंमुकदमा दर्ज किया गया है। जेसीबी को भी सीज किया गया है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://हापुड़ में toll plaza पर तोड़फोड़ करने वाला जेसीबी चालक गिरफ्तार