फरार Mahant की तलाश में प्रयागराज पहुंची पुलिस

Mahant की तलाश

पुलिस ने प्रयागराज में डेरा डालमुरादनगर, गंगनहर घाट स्थित शनि मंदिर के Mahant को पकड़ने में पुलिस एकसप्ताह बीत जाने के बाद भी नाकाम रही। अब तक उसके मोबाइल का डाटा रिकवर नहीं हो सका है।Mahant की तलाश के लिए पुलिस ने प्रयागराज में डेरा डाल दिया है। गंगनहर घाट पर बने महिलाचेजिंग रूम में CCTV कैमरा लगाने के मामले में एक महिला ने शनि मंदिर के महंत मुकेशगोस्वामी निवासी न्यू डिफेंस कॉलोनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। CCTV कैमरा महंत के मोबाइल से कनेक्ट था। उसके मोबाइल से पुलिस को 320 से अधिक फुटेज भी मिली हैं।

एक सप्ताहबीत जाने के बाद भी पुलिस Mahant के मोबाइल का डाटा रिकवर नहीं कर पाई है। इस कारण जांचआगे नहीं बढ़ पा रही। Mahant मुकेश गोस्वामी की तलाश के लिए पुलिस ने प्रयागराज में डेरा डालदिया है। पुलिस को अंदेशा है कि स्टे लेने के लिए Mahantप्रयागराज में मौजूद है और अपने वकीलों सेकानूनी मदद ले रहा है। पुलिस स्टे मिलने से पहले ही महंत को गिरफ्तार करना चाहती है। उसकीगिरफ्तारी के बाद ही चेजिंग रूम में कैमरा लगाने के मामले की परत दर परत खुलेंगी।

चेजिंग रूम में कैमरा


चेजिंग रूम न होने से महिलाओं को परेशानी हो रही : गंगनहर घाट पर शनि मंदिर के पासमहिलाओं के लिए दो चेजिंग रूम बने हुए थे। इनमें सीसीटीवी कैमरा मिलने के बाद सिंचाई विभागने गंगनहर पटरी पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। अभियान में चेजिंग रूम भी हटा दिएगए थे। इसके बाद से गंगनहर में नहाने के लिए आने वाली महिलाओं को कपड़े बदलने में दिक्कतका सामना करना पड़ रहा है। अब महिलाएं गाड़ी के पीछे कपड़े बदलने को मजबूर हैं। उन्होंने जल्द
समस्या के समाधान की मांग की है।


छोटा हरिद्वार नाम हटाने की मांग : चार साल पहले लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गंगनहर मेंलोगों को डुबोकर मारने का मुद्दा उठाया था। उस समय एडीएम प्रशासन नेतृत्व में बनाई गई जांचकमेटी ने छोटा हरिद्वार शब्द हटाने की संस्तुति की थी। कहा था कि छोटा हरिद्वार लिखने परकानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब एक बार फिर कई संगठनों ने छोटा हरिद्वार शब्द हटाने की मांगउठाई है। उनका कहना है कि साउथ से आने वाले श्रद्धालुओं को छोटा हरिद्वार बताकर गंगनहर परही स्नान कराकर भेज दिया जाता है।

इस तरीके से उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। यह हटने के बाद ऐसा नहीं हो सकेगा।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

धनखड़ ने दी Chaudhary Charan Singh को श्रद्धांजलि

Related posts

Leave a Comment