Delhi की सातों सीटे पर India alliance
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं प्रदेश संयुक्त सचिव घनेंद्रभारद्वाज ने एक बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली की सातों सीटे India alliance भारी बहुमत सेजीत रहा है उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज दिल्ली के लोगों ने घरों से बाहर निकाल कर अरविंदकेजरीवाल की गैर कानूनी गिरफ्तारी का और जेल का जवाब वोट से दिया है,
India alliance Delhi में सातों सीटों पर भारी बहुमत
Delhi के लोगों में बड़ती महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर भी भारी गुस्सा था, दिल्ली के लोगों ने 2014 और 2019 में सातों सीटों पर बीजेपी को जिताया था लेकिन बीजेपी के सांसदों ने दिल्ली के लिए कोई भीविकास का काम नहीं किया था इसलिए इस बार बीजेपी ने चुनाव से पहले ही यह मान लिया था किउनके सातों सांसद निकम्मे थे इसलिए बीजेपी ने इस बार अपने सात में से 6 सांसदों के टिकट ही काट दिए।
जेल का जवाब वोट से दिया है:India alliance
India alliance के पक्ष में वोट
Delhi के लोगों में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा बिजली पानी शिक्षा चिकित्सा केक्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक कामों को लेकर भी काफी उत्साह था और दिल्ली के लोगों ने India alliance के पक्ष में वोट कर कर गृहमंत्री अमित शाह को भी यह संदेश दिया है कि Delhi के लोगपाकिस्तान नहीं है बल्कि विकास के काम करने वालों को वोट भी करते हैं और उन्हें पसंद भी करते हैं।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Cannes Film Festival मे ऐश्वर्या राय और कियारा आडवाणी ने बिखेरा जलवा