BJP पार्षदों की गुंडागर्दी
Ghaziabad सच तो ये है कि जब हम अपने लिए एक जनप्रतिनिधि को चुनतेहैं तो उस समय हम यह कतई नहीं सोचते हैं कि हमारे द्वारा चुना हुआ जनप्रतिनिधि हमारे लिए हीएक दिन काल बन जाएगा, और उससे भी बड़ी बात ये है कि जिन पार्टियों से वह जनप्रतिनिधिचुनाव लड़ते हैं उन पार्टियों के द्वारा एक गुंडे प्रवृति के व्यक्ति को आखिर टिकट क्यों दिया जाताहै, दरअसल कई गुंडई प्रवृति के लोगों की हमें जानकारी न होने के चलते हम सब इसलिए भी वोटकरते हैं
कि हमारी पसंद की पार्टी से वह चुनाव लड़ रहा होता है इसी के साथ उसका असली रूप तोतब दिखाई देता है जब हमारे द्वारा उसे वोट देकर कुर्सी पर बैठाया जाता है, लेकिन सही मायने मेंअगर आप देखेंगे तो हकीकत यह है कि आमजन के साथ अगर कोई जनप्रतिनिधि गलत व्यव्हारकरता है तो उसे तत्काल प्रभाव से उसके पद को मुक्त कर देना चाहिए और यह सरकारों के द्वाराही किया जा सकता है ताकि अन्य और भी लोग इस बात से सबक ले सकें कि अगर उनके द्वारागलती से भी ऐसा किया गया तो उनके साथ भी यही होगा।
BJP पार्षद सुधीर कुमार द्वारा एक गरीबदुकानदार को पीटने के मामले
इन सब बातों को तरूणमित्र संवाददातासे साझा करते हुए वरिष्ठ ईएनटी सर्जन और राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के प्रदेश महासचिव औरस्वास्थ्य प्रभारी डाॅ. बीपी ने कहा कि बेहद निंदनीय बात है कि एक गुंडे प्रवृति के जनप्रतिनिधि कासहयोग पूरे का पूरा दल कर रहा है, उन्होंने कहा कि भाजपा पार्षद सुधीर कुमार द्वारा एक गरीबदुकानदार को पीटने के मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज देने में पुलिस की कार्य शैली कीसराहना करना चाहिए क्यों कि पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए होती है और ऐसे में पुलिस नेअपने फर्ज का निर्वहन कर गरीबों के दिलों में अपने लिए जगह बनाने का काम किया है और
आमजन को इस मामले को लेकर पुलिस पर अधिक भरोसा भी बढ़ गया है।
BJP पार्षद पति ने एक चैनल की महिला पत्रकार को पीटा
डॉ. त्यागी ने कहा किअब दूसरी तरफ फिर एक भाजपा पार्षद पति ने एक चैनल की महिला पत्रकार को पीटा और उसकी
टीम को भी पीटा गया इसी के साथ कैमरे और मोबाइल फोन भी तोड़ दिये गये, उन्होंने कहा किसत्ता का नशा किस कदर चढ़ कर बोल रहा है जैसे इनकी सत्ता अब जाएगी नहीं, उन्होंने कहा किइस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को हस्तक्षेप करना चाहिए और पार्टी के सभीसहयोगी पार्षद मेयर समेत जो एक ग़लत प्रवृत्ति के पार्षद का साथ दे रहे हैं उनके लिए भी स्वयं हीमुख्यमंत्री को इस बात की सलाह देना चाहिए कि गलत का विरोध करो, उसका साथ देना भी एक
पाप माना जाएगा।
इस बात से बहुतेरे जन-प्रतिनिधियों को सबक मिलेगा जो मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और पार्टी के लिए एक नजीर साबित होगा।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Cannes Film Festival मे ऐश्वर्या राय और कियारा आडवाणी ने बिखेरा जलवा