चिपियाना चौकी में आरोपी की खुदकुशी से मौत, परिजनों ने पुलिस पर उठाए सवाल
Noida Police की कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई जिसके बाद पूरे Police डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गए। उच्च अफसरों ने हाथ-पांव फूल गए। अब इस मामले में बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित चिपियाना पुलिस चौकी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही इस मामले में रिपोर्ट दर्ज भी की जा रही है।
पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी होगी
Noida Police ने इस सनसनीखेज घटना के बाद बयान जारी करते हुए कहा है कि पूरी चौकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट द्वारा करवाया जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का एक पैनल बनाया गया। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
मृतक के भाई का वीडियो जारी
पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि पुलिस उनके भाई को बुधवार की शाम को लेकर आई थी। उनके भाई को छोड़ने के एवज में 5 लाख रुपये की पुलिस ने रिश्वत मांगी। जिसमें से 50 हजार रुपये जितेंद्र ने बुधवार की देर रात को ही दे दिए थे। पुलिस ने कहा था कि उनके भाई को गुरुवार की सुबह छोड़ दिया जाएगा, लेकिन पुलिस ने उनके भाई को नहीं छोड़ा। अब उसकी लाश पुलिस चौकी में फांसी से लटकी हुई मिली।
कैसे हुई युवक की मौत
इस बड़ी घटना के बाद Police अफसरों की नींद उड़ गई है। इस बड़ी घटना के बाद एसीपी हेमंत उपाध्याय ने मोबाइल फोन उठाना बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि एक लड़की के गायब होने के बाद युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन पुलिस हिरासत में युवक की मौत हो गई। युवक की लाश पुलिस चौकी के अंदर फांसी पर लटकी हुई मिली है।
Police अफसरों ने जवाब देना किया बंद
इस मामले में सेंट्रल नोएडा डीसीपी सुनीति को कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। एडिशनल डीसीपी ह्रदेश का कहना है कि वह इस समय बहुत बिजी हैं, इसलिए बात नहीं कर सकते। एसीपी हेमंत उपाध्याय को काफी बार कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने भी कॉल रिसीव नहीं किया। बिसरख थाना प्रभारी को कॉल किया गया, लेकिन उनका जवाब ठीक प्रकार से नहीं आया। चौकी इंचार्ज अरविंद को कॉल किया गया। उनका कहना है, “मैं इस समय किसी से बात नहीं कर सकता।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirman
Twitter:-@udhyognirman
ये भी पढ़ें:- भूड़ा व सलारपुर गांव में नोएडा प्राधिकरण ने हटाया अतिक्रमण