दीवानी न्यायालय के सभागार में तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जन सामान्य से नामित पराविधिक स्वयं सेवकों का प्रथम सत्र का प्रशिक्षण संपन्न

उपाध्याय की उपस्थिति में जन सामान्य से नामित पराविधिक स्वयं सेवकों के लिए तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र का आयोजन विगत दिवस दीवानी न्यायालय स्थित सभागार में आयोजित किया गया। जिला कारागार गौतम बुद्ध नगर में प्रथम सत्र के आयोजन में निरुद्ध बंदियों में से नामित परा विधिक स्वयं सेवकों का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर ऋचा

उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें निम्न विषय पर जानकारी परा विधिक स्वयं सेवकों को प्राप्त करायी गई, जिसमें सूचना का अधिकार अधिनियम, मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम 1987, मोटर वाहन अधिनियम 1988, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम 2007 आदि विषयों पर परा विधिक स्वयं सेवकों को विशेष

विधिक प्रशिक्षण/ अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर ऋचा उपाध्याय एवं डॉक्टर अमित कुमार तथा विमलेश रावल मध्यस्थत /अधिवक्ता द्वारा उपलब्ध कराई गयी, इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में दीवानी न्यायालय में संचालित लीगल एंड डिफेंस काउंसिल द्वारा उपलब्ध करायी

जा रही विधिक सुविधाओं के संबंध में जनपद की तीनों तहसील सदर, दादरी एवं जेवर मुख्यालय पर फ्लेक्स, बैनर लगाकर लीगल एंड डिफेंस काउंसिल तथा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में प्रचार प्रसार किया गया।

Related posts

Leave a Comment