नोएडा के कसना थाने में लगी आग, थाना प्रभारी कक्ष और 90 वाहन जले

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि थाना कसना के पास
एक बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है जिसमें मंगलवार की रात को आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग
लगने के बाद ट्रांसफार्मर फट गया तथा थाना उसकी चपेट में आ गया।


उन्होंने बताया कि इस घटना में थाना अध्यक्ष का कक्ष और परिसर में खड़े करीब 90 वाहन जल गए।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी के कमरे में मौजूद सरकारी रिकॉर्ड को बाहर निकाला
लेकिन कुछ दस्तावेज जल गए हैं।


मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल
विभाग की चार गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि
इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Related posts

Leave a Comment