गौतम बुद्ध नगर जिले में बीती रात को एक ट्रांसफार्मर आग लग गई
और समीप स्थित कसना थाना उसकी चपेट में आ गया जिससे उसका कुछ हिस्सा और करीब 90 वाहन
जल गए हैं। दमकल वाहनों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि थाना कसना के पास
एक बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है जिसमें मंगलवार की रात को आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग
लगने के बाद ट्रांसफार्मर फट गया तथा थाना उसकी चपेट में आ गया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में थाना अध्यक्ष का कक्ष और परिसर में खड़े करीब 90 वाहन जल गए।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी के कमरे में मौजूद सरकारी रिकॉर्ड को बाहर निकाला
लेकिन कुछ दस्तावेज जल गए हैं।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल
विभाग की चार गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि
इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।