भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद (राज्यसभा) श्री
अरुण सिंह ने कनॉट प्लेस स्थित श्री हनुमान मंदिर के फुटओवर ब्रिज के निर्माण एवं अन्य विकास
कार्यों का शुभारंभ किया। वे इस अवसर पर आयोजित विशेष पूजा में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए
और नारियल फोड़कर निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। इसके बाद हवन में यजमान के तौर पर आहुति
दी।
हवन पूजन के पश्चात अरुण सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन में आकर उन्हें बहुत प्रसन्नता
हुई और उन्हें बजरंग बली का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र
मोदी जी ने मंदिर में साफ-सफाई का आह्वान किया। हमारे मठ मंदिर सुंदर और स्वच्छ हों, यह हम
सबकी इच्छा है।
इसके लिए हमें ही आगे आना होगा। श्री हनुमान मंदिर ने स्वयं श्रद्धालुओं की सुरक्षा
और साफ-सफाई के लिए योजना पर काम शुरू कर दिया है, यह भी बड़ी बात है। श्री अरुण सिंह ने
अयोध्या धाम में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के समय मंदिर को सजाने-संवारने और दीप जलाने का
भी आग्रह किया, जिसे मंदिर ट्रस्ट के महासचिव महंत सुरेश दास ने सहर्ष स्वीकार किया और बताया कि
इस रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन हम पूरे मंदिर परिसर में 2 लाख 51 हजार दीए जलाने की तैयारी
कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के दिल यानी कनॉट प्लेस के बाबा खड्ग सिंह मार्ग पर स्थित
सिद्ध पीठ प्राचीन श्री हनुमान मंदिर की बहुत मान्यता है। दिनों-दिन भक्तों की बढ़ती संख्या देखकर
मंदिर ट्रस्ट के महासचिव महंत श्री सुरेश शर्मा ने निकास के लिए एक नए फुट ओवरब्रिज के निर्माण का
संकल्प किया।
इसके साथ ही भक्तों-श्रद्धालुयों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अन्य भी कई निर्माण
कार्य शुरू किए जा रहे हैं। इसके लिए मंकर संक्रांति के दिन हनुमान मंदिर परिसर में हवन-पूजन का
आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा के महासचिव एवं सांसद श्री अरुण सिंह सम्मिलित हुए। उन्होंने नए
बन रहे फुट ओवरब्रिज का नक्शा भी लोकार्पित किया। समारोह के बाद खिचड़ी प्रसाद का भी वितरण
किया गया।
समारोह को सफल बनाने में चीफ आर्किटेक्ट मनोज सिंहल, राजेन्द्र बिष्ट, जी.बी. सिंह,
के.के. सिंघानिया, प्रियांशिका, डॉ. शंकर गोयनका की प्रमुख भूमिका रही। इस अवसर पर राजीव कुमार,
पवन, मोनिका, भूमिका, परम यादव, एस.के. गोयल, हरेन्द्र पांडे, सौरभ कश्यप, श्वेता आदि गण्यमान्य
जन के साथ सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।