पीएम नरेन्द्र मोदी के आयोध्या आगमन को लेकर बस्ती-अयोध्या राष्ट्रीय
राजमार्ग पर आज (शुक्रवार) आधी रात से 30 दिसम्बर को शाम छह बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि शनिवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के अयोध्या दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था को
देखते हुए बस्ती-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार आधी रात्रि से संतकबीरनगर से लखनऊ जाने वाले
भारी वाहन पालीटेक्निक चौराहे से होकर गौरा होते हुए रुधौली, बांसी, उतरौला होकर जायेंगे जबकि
डुमरियागंज, बांसी होकर आने वाले सभी प्रकार वाहन गाडि़या बड़ेवन से होकर फुटहिया होते हुए
कलवारी, टांडा होकर लखनऊ की ओर जायेंगे।
इसी प्रकार अंबेडकर नगर जाने वाली गाडि़यां बड़ेवन से होकर फुटहिया होते हुए कलवारी, टांडा होकर
जायेंगी। इसके लिए बैरियर लगा कर वाहनों का रूट डायवर्जन कराया जायेगा।
गौरतलब हो कि 30दिसंबर को पीएम नरेन्द्र मोदी अयोध्या के नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तथा पुनर्विकसित अयोध्या
रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के साथ ही वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ करेगे
और नगरीय विकास एवं सौन्दर्यीकरण की अनेक योजनाओं का लोकार्पण करके 2180 करोड़ रुपये से
अधिक की लागत से विकसित होने वाली ग्रीनफील्ड टाउनशिप और लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत
से विकसित होने वाली वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना की आधारशिला रखेंगे एवं विभिन्न परियोजनाओं
का शिलान्यास, उद्घाटन करेगे।