प्रोफेशनल कबड्डी लीग 29 दिसंबर से नोएडा इंडोर स्टेडियम में शुरू
होगी। पहली बार यह प्रतियोगिता शहर में आयोजित होगी। इससे पहले ग्रेटर नोएडा में इसका आयोजन
हो चुका है। तीन जनवरी तक खेली जाने वाली प्रतियोगिता में प्रत्येक दिन दो-दो मुकाबले होंगे। नोएडा
के अलावा चार शहरों में इसके मुकाबले हो चुके हैं। नोएडा के बाद सात और शहरों में भी मुकाबले खेले
जाएंगे।
इंडोर स्टेडियम में 29 दिसंबर को पहला मुकाबला पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच
होगा। दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धा के सामने बंगलुरू बुल्स की टीम होगी। प्रतियोगिता देखने के लिए
टिकट लेना होगा। टिकट की राशि अभी तय नहीं की गई है। प्रतियोगिता में प्रदीप नरवाल, अर्जुन
देशवाल, पवन सहरावत, मनिंदर सिंह, राहुल सहरावत सहित कई नामी खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता
के लिए इंडोर स्टेडियम में दो कोर्ट बनेंगे। एक कोर्ट खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए होगा। दूसरे में
मुकाबले खेले जाएंगे।