नई दिल्ली समाज सुधार कल्याण समिति के संरक्षक राजन तनेजा
रिंकू ने आरोप लगाया है कि गाजीपुर मुर्गा मंडी में गंदगी के कारण पूरा हाल है कोई यहां ध्यान देने को
तैयार नहीं है जो की बहुत ही चिंता का विषय है। श्री तनेजा ने कहा कि मंडी में लोग जाते हैं मंडी में
जब लोग जाते हैं
उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है जगह-जगह हड्डियां व गंदगी नजर आती है
लेकिन कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है यह अपने में बड़ी ही दुखद स्थिति है।
श्री तनेजा नेउपराज्यपाल सी के सक्सेना से मांग करी है कि वह इस विषय में ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों
को आदेश दें की मंडी को व्यवस्थित ढंग से चलाया जाए और यहां सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए।