क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा वाहन चोर

क्राइम ब्रांच टीम ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो दिन
में तो खाना डिलीवर करता था और रात को वाहनों की चोरी करता था। आरोपित की पहचान महावीर
नगर के मोहित थरेजा के रूप में हुई है। उसके पास से छह दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। पुलिस
का दावा है कि आरोपित की गिरफ्तारी से चार आपराधिक मामलों को हल कर लिया गया है। पुलिस
मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।


पुलिस अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी रेंज-I की क्राइम ब्रांच टीम को जानकारी मिली थी कि वाहन चोर
चंदर विहार इलाके में चोरी करने के लिए आएगा। अगर समय पर कार्रवाई की जाए तो आरोपित को रंगे

हाथ पकड़ा जा सकता है। इसके बाद टीम ने जाल बिछाया व आरोपित मोहित थरेजा को गिरफ्तार कर
लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी की पांच स्कूटी व एक बाइक बरामद की गई।


पूछताछ के दौरान मोहित ने बताया कि वह चार वर्ष से जोमैटो और ब्लिंकइट में काम रहा था। ड्यूटी
पूरी करने के बाद वह रात में जनकपुरी आदि इलाकों से पुराने लॉक वाली स्कूटी चोरी कर लेता था,
क्योंकि पुराने लॉक को आसानी से तोड़ा जा सकता है। वह वाहन चोरी करने के लिए मास्टर चाबी का
भी प्रयोग करता था। मोहित ने नौवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। चार वर्ष से ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर काम
कर रहा है।

इस दौरान वह बुरे लोगों के संपर्क में आया व मादक पदार्थ का आदी हो गया। आसानी से
पैसा कमाने के लिए वह वाहन चोरी करने लगा।

Related posts

Leave a Comment