गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सिख समाज कि संगत द्वारा बीते सोमवार से प्रारंभ हुई प्रभात फेरी नगर में निकाली जा रही है। जिसका रविवार को सात दिन पूर्ण होने पर अंतिम प्रभात फेरी नगर
समूह संगत द्वारा बड़ी ही भव्यता एवं श्रद्धाभाव के साथ निकाली गई।
जो कि गुरुद्वारा संत सभा निकट एसडीएम कोर्ट से शुरू होकर पालिका गेट, मंडी मॉल गंज, लुहारी सराय, बड़ा मंदिर , बाराहदरी आदि मुख्य बाजारों व मार्गों से होकर मोहल्ला सैयदवाड़ा स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा गई ।जहां फूलों की वर्षा कर प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया गया।शबद कीर्तन एवं जलपान उपरांत प्रभात फेरी पुन गुरुद्वारा संत सभा निकट एसडीएम कोर्ट जाकर संपूर्ण हुई। प्रभात फेरी का नगर में कई जगह स्वागत किया गया एवं पुष्प वर्षा की गई। प्रभात फेरी में सबसे आगे मनोज टंडन निशान साहिब लेकर चल रहे थे।
उनके पीछे कृपाण लेकर पंच प्यारे भाई करनप्रीत सिंह, भाई मनप्रीत सिंह, भाई परमजोत सिंह, भाई मनप्रीत सिंह व भाई सतवीर सिंह चल रहे थे। पांच प्यारों के पीछे खुली जीप में गुरु नानक देव जी की सुन्दर झांकी रखकर गुरु घर की सेवक चल रहे थे। उसके पीछे सभी संगत एवं गुरुघर के ज्ञानी भाई किशन सिंह,भाई तारा सिंह,व भाई रविंदर सिंह शबद कीर्तन एवं गुरुवाणी उच्चारण करते चल रहे थे। जिनके साथ सैकड़ो की संख्या में शामिल लोग और सेवादार वाणी उच्चारण करते चल रहे थे।
प्रभात फेरी का नगर के मुख्य मार्गों पर कई जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बड़े मंदिर पर पंजाबी युवा संगठन के सदस्यों शिवा मिगलानी, मोंटू बांगा, अनमोल टंडन, रोहित मल्होत्रा, प्रभुदयाल आदि द्वारा प्रभात फेरी पर पुष्प वर्षा कर एवं जलपान वितरण कर सभी लोगों का भव्य स्वागत किया गया। खोखरा मंदिर के पास मनोज अरोड़ा, भूषण अरोड़ा आदि द्वारा प्रभात फेरी पर पुष्प वर्षा कर एवं जलपान वितरण कर प्रभात फेरी का स्वागत किया गया।गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी द्वारा स्वागत करने वाले सभी परिवारों का सरोपा देकर सम्मानित किया गया।
प्रभात फेरी में मुख्य रूप से गुरु घर के ज्ञानी कृष्णपाल सिंह , भाई तारा सिंह , मनमीत सिंह, जगप्रीत सिंह, अवनीत कौर, रविंदर कौर,जगमीत मल्होत्रा,हरमीत मल्होत्रा,नरेंद्र मल्होत्रा, कुशदीप मल्होत्रा,भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज बिश्रोई, पूर्व विधायक सतीश गौतम,डॉ भूपेश,अरुण शर्मा,मनोज वाल्मीकि,राजू सेठी,कमलजीत कौर ,मनमीत कौर,तिलक राज, घनश्याम, जगमोहन सिंह, कुणाल मल्होत्रा, सरबजीत सिंह, हरदयाल सिंह सोढ़ी आदि सैकड़ो लोग शामिल रहे।