आईजीआई एयरपोर्ट पर 2.24 करोड़ का गोल्ड बिस्कुट बरामद

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी के एक बड़े मामले
का खुलासा हुआ है। कस्टम विभाग की टीम ने दो करोड़ 24 लाख का गोल्ड बिस्कुट बरामद किया गया
है। कस्टम अधिकारी के अनुसार, इस मामले में एक भारतीय नागरिक को भी पकड़ा गया है, जो गोल्ड
की खेप बैंकॉक से लेकर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था. कस्टम अधिकारी का कहना है
कि जूस के टेट्रा पैक के अंदर बड़ी ही सावधानी के साथ कई गोल्ड बार को ब्लैक रंग के कागज में रैप


करके रखा गया था. कस्टम ने जब एयरपोर्ट पर कटर से कटकर उसे निकाला तो सब चौंक गए. उसके
अंदर से 4204 ग्राम गोल्ड के कई बिस्किट बरामद हुए, जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजारों में कुल कीमत 2
करोड़ 24 लाख रुपए बताई जा रही है। कस्टम एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आगे की पूछताछ की जा रही है। कस्टम अधिकारी के मुताबिक, आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है
कि क्या यह इससे पहले भी तस्करी कर चुका था. इस गोरखधंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं?.


यह गोल्ड की तस्करी करके भारत में किसको आगे सप्लाई करता था?. पकड़े गए गोल्ड तस्कर के
रिकॉर्ड की भी विस्तृत जांच की जा रही है। साथ ही ट्रेवलिंग की हिस्ट्री भी निकाली जा रही है। कस्टम
अधिकारियों का कहना है कि तस्कर भले ही अपने मंसूबो को अंजाम देने के लिए हर तरह के उपाय कर
लें, लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूद इंटेलिजेंस की टीम लगातार अलर्ट रहकर ऐसे तस्करों की धड़ पकड़ करती
रही है।


विदेशी करेंसी के साथ एक आरोपी गिरफ्तार: आईजीआई एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की
टीम आरोपियों को न केवल गिरफ्तार करती है, बल्कि उनके पास से लाखों करोड़ों की विदेशी करेंसी को
भी जब्त करती है। ऐसे ही एक ताजा मामले में एयरपोर्ट पर विदेशी करेंसी के साथ एक आरोपी को
पकड़ा गया है।

उसके लगेज से 7,24,800 मूल्य की विदेशी करेंसी बरामद की गई है। इस विदेशी करेंसी
को लगेज रखने वाले ट्रॉली बैग के व्हील्स के अंदर में छुपाकर रखा गया था. दरअसल, एयरपोर्ट पर
मौजूद सीआईएसएफ के जवानों की नजर उस शख्स पर पड़ी जिसकी गतिविधि संदिग्ध थी. जब उसके
लगेज की जांच एक्स-रे मशीन में की गई तो सस्पेक्ट इमेज नजर आया. लेकिन ट्रॉली जांच करने पर
ऐसा कुछ नहीं मिल रहा था.

जब मैन्युअल जांच की गई तो उसके अंदर से विदेशी करेंसी बरामद किया
गया। आगे की जांच कस्टम की टीम कर रही है।

Related posts

Leave a Comment