दिवाली पर खादी उत्पादों पर मिलेगी 20 फीसदी की छूट

खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने मंगलवार
को कनॉट प्लेस स्थित ग्राम शिल्प के खादी लाउंज में पांच दिवसीय दिवाली उत्सव मेले का शुभारंभ
किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर ‘वोकल फॉर लोकल’ थीम पर ‘दिवाली
उत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। दिल्ली एनसीआर के खादी ग्रामोद्योग स्टोर पर 11 नवंबर तक
खादी उत्पादों पर 20 फीसदी और ग्रामोद्योग उत्पादों पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी।

खादी और ग्रामोद्योग के अध्यक्ष ने कहा कि दिवाली के मौके पर एनसीआर के लोगों को स्वदेश निर्मित
उत्पादों की विशेष श्रृंखला और खादी उत्पादों पर विशेष छूट दी जा रही है। उन्होंने लोगों से दिवाली पर
लोकल उत्पाद ही खरीदने की अपील की। उन्होंने बताया कि स्टोर पर लोकल उत्पादों की स्पेशल रेंज
उपलब्ध करायी गई है। जब खादी के उत्पाद बिकते हैं तो ग्रामीण भारत में कार्यरत खादी के कारीगरों को
आर्थिक स्वावलंबन मिलता है।


उन्होंने बताया कि खादी प्रेमियों के लिए हर बजट में लोकल उत्पाद यहां पर उपलब्ध है। 50 रुपये से
लेकर 1000 रुपये की रेंज में दिल्ली के कुम्हारों द्वारा निर्मित मिट्टी के दीये से लेकर लक्ष्मी-गणेश की
मूर्तियां, हस्तनिर्मित मिट्टी के मंदिर, ग्रामोद्योग और पीएमईजीपी यूनिटों द्वारा मिलेट से निर्मित
उत्पाद, मोमबत्तियां, अगरबत्ती एवं खादी कारीगरों और डिजाइनरों द्वारा तैयार खादी जैकेट, खादी के
अलग-अलग फैशनेबल परिधानों की स्पेशल रेंज यहां उपलब्ध है।


1.34 करोड़ से ज्यादा हुआ है कारोबार
ग्रामोद्योग के उत्पादों का कारोबार 1.34 लाख करोड़ रुपये पार कर गया है। जबकि एक वित्त वर्ष में
सर्वाधिक 9.54 लाख नये रोजगार सृजन का रिकॉर्ड बना है। अध्यक्ष ने बताया कि दो अक्टूबर 2023 को
गांधी जयंती के दिन दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित फ्लैगशिप खादी भवन में एक दिन में 1.52 करोड़
रुपये के खादी उत्पादों की बिक्री हुई है। केवीआईसी स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की ओर निरंतर
अग्रसर है।

Related posts

Leave a Comment