दिल्ली वासी खतरनाक प्रदूषण से जहरीली वायु में जीने को मजबूर

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने का
दावे कर रहे थे वो पूरी तरह खोखले साबित हो गए है। जहां केजरीवाल ने अपने 8 वर्षों तक के
कार्यकाल में पंजाब, हरियाणा सहित पड़ोसी राज्यों को पराली जलाने को दिल्ली के प्रदूषण का मुख्य

कारण बताते थे, आज दिल्लीवासियों को गैस चेम्बर में जीने को मजबूर छोड़ रहे हैं। यह कहना है
बाबरपुर जिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नीलम चौधरी का। नीलम चौधरी ने कहा कि आज दिल्लीवासी
प्रदूषित, जहरीली वायु में जीने को मजबूर हैं।

उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल द्वारा अपने मत में
पल-पल बदलाव करना उनके बेहरुपीये चरित्र को उजागर करता है। पंजाब और दिल्ली में उनकी सरकार
होने पर प्रदूषण पूरे नार्थ इंडिया होता है, कहकर केन्द्र सरकार को जिम्मेदार बताकर आम आदमी पार्टी
के मुखिया अरविन्द केजरीवाल अपनी जिम्मेदारी से भाग नही सकते। दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण के
लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है

, जिन्होंने वक्त रहते प्रदूषण रोकथाम पर कोई ठोस कदम नही उठाया।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में मुसीबत के समय कभी भी अरविन्द केजरीवाल कसौटी पर खरे नही उतरे हैं,
दिल्लीवालों पर संकट के वक्त केजरीवाल दिल्ली छोड़ देते हैं। नीलम चौधरी ने कहा कि एक-दो महीने के
अलावा दिल्ली में एक्यूआई 100 से नीचे रहता है,

यह बयान देकर केजरीवाल दिल्ली की जागरुक जनता
को बेवकूफ नही बना सकते। दिल्ली सरकार आंकड़े देखे फिर बयान बाजी करें। नीलम ने कहा दिल्ली में
8 वर्षों में दिल्ली के प्रदूषण नियंत्रण में पूरी तरह विफल रहे हैं और कह रहे है कि केन्द सरकार को
राज्यों के साथ मिलकर काम करना चाहिए।

Related posts

Leave a Comment