दिल्ली की हवा हुई बेहद जहरीली

दिल्ली और केंद्र सरकार प्रदूषण को नियंत्रण करने में नाकामयाब
है।
यह कहना है दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ.नरेंद्र नाथ का। डॉ.नरेंद्र नाथ कहते है कमीशन फ़ॉर एयर
क्वालिटी एंड मैनेजमेंट ने 22 अक्टूबर 2023 ग्रैप – 2 लगाया था उसके बावजूद भी प्रदूषण लगातार बढ़
रहा है। डॉ.नरेंद्र नाथ कहते है

अपने हर काम को विश्वस्तरीय बताने वाली दिल्ली सरकार केवल कागजी
शेर साबित हो रही है जबकि धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा। डॉ. नाथ कहते हैं प्रदूषण की वजह से
बच्चे व बुजुर्ग खांसी और सांस की बीमारी से परेशान। अस्पतालों में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही
है जबकि दिल्ली की सरकार केवल अख़बारों में ही बयानबाजी कर रही है। डॉ.नरेंद्र कहते हैं ग्रैप – 3 कब
लगायेगा जब दिल्ली की आधी जनता बीमार पड़ जाएगी।

डॉ. नरेंद्र कहते हैं पंजाब में पराली लगातार
जलाई जा रही। पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहा करते दिल्ली में प्रदूषण के लिए पंजाब की पराली
जिम्मेदार है लेकिन अब तो पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार है जो पराली और प्रदूषण
को नियंत्रित करने में कामयाब है।

Related posts

Leave a Comment