विजयदशमी का पर्व कल धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान शहर
में रावण के पुलते का दहन के साथ-साथ कई स्थानों पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। साथ ही मां दुर्गा
की प्रतिमाओं का भी विसर्जन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा
व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए है।
राजधानी के अंदर जहां पर रावण के पुतले का दहन, शोभायात्रा व
प्रतिमाओं का विसर्जन होगा वहां पर पुलिस के साथ-साथ पीएसी भी तैनात रहेगी। ताकि कहीं किसी
प्रकार की असुविधा न उत्पन्न होने पाये। इसके अलावा पुलिस अधिकारी घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का
जायजा लेते रहेंगे।
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार का विजयदमशी
का त्योहार मनाया जाएगा। इसके संबंध में राजधानी के अंदर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये
गये है। कार्यक्रम के दौरान कोई असुविधा न हो यह देखते हुए यातायात का डायवर्जन भी किया गया है।
ताकि आने व जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहर में लगभग 76 शोभायात्रा निकाली जाएगी। साथ ही 133 मां की
प्रतिमा विसर्जन और 59 रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।
इन स्थाना पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किया गया है। इन सारे कार्यक्रमों को सकुशल
सम्पन्न कराने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है। दस
कंपनी पीएसी और एक कंपनी आरएएफ उपलब्ध कराया गया है। जिसकी ड्यूटी घाटों, पुतला दहन स्थल
व शोभायात्रा में लगाई जा रही है।
साथ ही विजयदशमी के अवसर पर कार्यालयों में अवकाश रहेगा।
ऐसे में पुलिस विभाग के विभिन्न कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी घाटों पर लगाई गई है।
प्रतिमाओं का विसर्जन के लिए शहर में कुल चार घाट बनाये गये है। घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से
प्लाटून पीएसी लगाई जाएगी। इस दौरान घाटों पर स्थानीय गोताखोर भी मौजूद रहेगे।