मकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामन जलकर राख
Greater noida :रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव स्थित मकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामन जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बहुत कुछ तबाह हो चुका था।
गांव रौनीजा निवासी योगेश भाटी ने बताया कि रात को लगभग 9 बजे घर की मेन लाइन में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे कमरे में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर घरेलू सामान को चपेट में ले लिया। जिससे वहां रखे सोफा, ए सी, कूलर व फर्नीचर धू धू करके जलने लगे तथा अलमारी में रखे जरूरी दस्तावेज, ज्वैलरी और लगभग डेढ़ लाख रुपए की नकदी भी जल गए। हालांकि गनीमत रही कि जिस समय आग लगी उस समय कमरे में कोई नहीं था।
मौके पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने गांव वालों की मदद से लगभग 2 घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक लाखों रुपये का समान जलकर राख हो गया।