उज्जवला 2.0 के तहत दिए जाएंगे नए गैस कनेक्शन

उज्जवला योजना के तहत जिले में नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे।
इस पहल से जिले के करीब पांच हजार से अधिक परिवारों को लाभ होगा। जरूरतमंद तबके के लोग
काफी समय से नए कनेक्शन दिए जाने की मांग करते रहे हैं। उज्जवला योजना के तहज के मिलने वाले
गैस सिलेंडर के 200 रूपये सस्ता होने के बाद से बहुत से लोग नए कनेक्शन पाने के प्रयास कर रहे थे।
वहीं आपूर्ति विभाग की ओर से योजना के लक्ष्य को पूरा किया जाने के चलते इच्छुक लोगों को नए
कनेक्शन नहीं मिल पा रहे थे।

लेकिन अब उज्जवला योजना के नए चरण के तहत केंद्र सरकार ने प्रदेश
में दो लाख नए कनेक्शन दिए जाने की घोषणा की है, जिनमें से करीब पांच हजार कनेक्शन गाजियाबाद
में दिए जाएंगे। नए इच्छुक लोगों की पात्रता की जांच के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता
में एक समिति का गठन किया गया है। समिति में जिलाधिकारी के अलावा जिला आपूर्ति अधिकारी व
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम,भारत पेट्रोलिय, इंडियन ऑयल के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया। जिला
स्तरीय समिति की देखरेख में ब्लॉक स्तर पर लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।

गौरतलब है नए
कनेक्शन दिए जाने के बारे में जानकारी मिलते ही इच्छुक लोगों ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। बीते कुछ
दिनों से सैकड़ों लोग रोजाना कनेक्शन पाने के लिए आपूर्ति विभाग के कार्यालय पहुंच रहे हैं। बहुत से
लोगों ने अपनी आवश्यक प्रमाणपत्र विभाग में जमा भी करा दिए है।


फिर बंधी सस्ते सिलेंडर की आस : योजना का लाभ लेने का प्रयास कर लोगों ने शासन के फैसले का
स्वागत किया है। ऐसे लोग जो कि उज्जवला योजना का कनेक्शन लेने का प्रयास कर रहे थे, उनमें खुशी
का माहौल है। नंदग्राम निवासी रजनीश कुमार का कहना है कि आज की मंहगाई में यदि गैस के खर्चे में
200 रूपये की राहत मिलती है, तो यह आम आदमी के लिए बड़ी बात है। वे उज्जवला योजना का लाभ
लेने का प्रयास अवश्यत करेंगे। रजनीश जैसे हजारों लोग हैं जिनके मन में सस्ते सिलेंडर के लिए आस
बंध गई है।

Related posts

Leave a Comment