महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रही
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को सशक्त और जागरूक बनाने के लिए सभी जिलों में ग्रीन
आर्मी का गठन किया जा रहा है उसी क्रम में फिरोजाबाद में शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा
विधिवत रुप से कार्यक्रम में जिले की ग्रीन आर्मी यूनिट का उद्घाटन किया गया।
गौरी शंकर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में ग्रीन आर्मी के उद्घाटन अवसर पर वरिष्ठ पुलिस
अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा प्रदेश के सभी जिलों में महिलाओं को अपराधों के प्रति जागरूक करने
और अपनी सुरक्षा के लिए सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा बनारस विश्वविद्यालय की
टीम के द्वारा पंचायत स्तर पर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को
हरी साड़ियां दी गई है।
जो गांव में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों की जानकारी पुलिस को देगी अन्य
अपराध शराब जुआ आदि अपराधों को रोकने में भी मदद करेंगे जिससे उनके परिवार बर्बाद हो रहे हैं
ग्रीन आर्मी का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को भय मुक्त बनाना और समाज को अपराध मुक्त बनाना है।
ग्रीन आर्मी ऑपरेशन जागृति के रूप में काम करेगी। पहले चरण में जिले में 130 महिलाओं को हरी
साड़ियां प्रदान की गई है। फिलहाल चार ग्राम पंचायत में शुरुआत की गई है बाद में अन्य ग्राम
पंचायतो में भी लागू की जाएगी।
अभियान के माध्यम से महिलाओं को जागरुक करके बच्चों को शिक्षित किया जाये गांव को अपराध
मुक्तकर आदर्श गांव बनाया जाए। इस अवसर पर एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा सीओ सिटी कमलेश कुमार
सिंह सिटी मजिस्ट्रेट संगीता गौतम थाना प्रभारी रामगढ़ रवि त्यागी आदि अधिकारी और अन्य लोग भी
उपस्थित रहे।