आईसीसी विश्व क्रिकेट कप के 22 अक्टूबर को धर्मशाला क्रिकेट
स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मैच को देखने के लिए दर्शकों में काफी
उत्साह है।
धर्मशाला को मिले पांच मैचों में भारत यहां एक मात्र मैच न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी। ऐसे में इस मैच की
टिकटों के लिए क्रिकेट प्रेमियों में होड़ मची हुई है। टिकटों की खरीद के लिए बड़ी संख्या में बुधवार को
युवा एचपीसीए स्टेडियम के मुख्य गेट के समीप कांउटर पर पंहुच गए। लेकिन काफी देर तक कांउटर न
खुलने से नाराज युवाओं ने एचपीसीए पर टिकटें ब्लैक करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जमकर
नारेबाजी भी की।
युवा दर्शकों का कहना था कि वह सुबह से ही टिकट खरीदने के लिए लाइनों में लग
गए थे लेकिन तीन से चार घंटे बाद भी कांउटर नही खुला। उन्होंने बताया कि कुछेक समाचार पत्रों में
टिकट कांउटर पर आॅफलाइन टिकटें मिलने की खबर पढ़कर ही वह यहां आए हैं लेकिन कांउटर को नही
खोला गया।
टिकटों को ब्लैक करने का लगाया आरोप
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोगों के पास आॅफलाइन टिकटें हैं जबकि अभी तक इस मैच
को लेकर एक बार भी कांउटर नही खोला गया है। ऐसे में उन लोगों के पास कहां से वह टिकटें आई हैं
यह सोचनीय विषय है।
उनका कहना था कि इससे साफ है कि कुछ लोगों ने ही टिकटें ब्लैक की और
उन्हें बेचा गया। उन्होंने इसमें एचपीसीए के भी लोगों की मिलीभगत का आरोप लगाया है। टिकट
खरीदने आए युवाओं ने कहा कि उन्हें लंबे समय से इस मैच का इंतजार था और वह आॅफलाइन टिकटें
खरीदना चाह रहे थे ताकि उन्हें सस्ती टिकटें मिल सकें। उन्होंने एचपीसीए से आॅफलाइन टिकट के
लिए जल्द कांउटर खोलने की मांग की है।
आॅनलाइन ही बिक रहीं मैच की टिकटें, वह भी अब खत्म: संजय शर्मा
उधर एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने बताया कि फिलहाल इस मैच के लिए सभी टिकटों की बिक्री
आॅनलाइन ही हुई है। आॅफलाइन टिकटें नही बेची गई हैं। उन्होंने कहा कि इस मैच की लगभग सभी
टिकटें आॅनलाइन बिक चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस मैच के लिए कोई भी आॅफलाइन कांउटर नही
लगाया गया है और नही लगेगा क्योंकि सभी टिकट कंपनी द्वारा टिकटें आॅनलाइन ही बेची गई हैं।
उन्होंने बताया कि हालांकि इससे पूर्व हुए तीन मैचों के लिए आॅफलाइन टिकटें उपलब्ध थीं तो कांउटर
लगाए गए थे।