दशहरा, दिपावली, छठ पर चलेंगी वंदेभारत, एसी स्पेशल, जनरल विशेष रेलगाडिय़ां

दशहरा, दुर्गा पूजा, दिपावली और छठ के मौके पर इस बार
वंदेभारत से लेकर एसी स्पेशल, जनरल 34 विशेष ट्रेन 377 ट्रिप लगाएंगी। इन रेलगाडिय़ों में 1326
जनरल, 3328 स्लीपर और 2513 एसी सहित कुल 5980 कोच लगेंगे जिससे 5.50 लाख बर्थ यात्रियों
को उपलब्ध हो सकेंगी।


पूजा उत्सव की तैयारियों पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने बताया कि 69 ट्रेनों में 152
अतिरिक्त डिब्बे लगाए हैं। वहीं 13 रेलगाडिय़ों के साथ 174 फेरे जबकि अन्य रेलवे 203 फेरों वाली 21
विशेष रेलगाडिय़ां चलाएंगी। शोभन चौधुरी ने कहा, विशेष रेलगाडिय़ों को समय पर पहुंचाया जाएगा। यह
रेलगाडिय़ां दिल्ली, नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल जैसे स्टेशनों से देश भर के प्रमुख गंतव्यों जैसे कि
पटना, छपरा, जोगवानी, सहरसा, जयनगर, कटिहार, गुवाहाटी, दरभंगा, गया, गोरखपुर, वाराणसी, बरौनी,

रक्सौल, मुजफ्फरपुर, लखनऊ, कोलकाता, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, अमृतसर, सहारनपुर और अंबाला
आदि के लिए चलाई जाएंगी। उन्होने बताया कि अनारक्षित कोचों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए
आरपीएफ कर्मचारियों की देखरेख में टर्मिनल स्टेशनों पर कतार बनाकर भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा
है साथ सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स लगाया है।

सहायता बूथ चालू किए गए हैं, सहायता और
मार्गदर्शन के लिए आरपीएफ कर्मी, टीटीई तैनात रहेंगे और एनाउंसमेंट के बाद ऐन वक्त पर ट्रेन का
प्लेटफार्म नहीं बदला जाएगा।

Related posts

Leave a Comment