जनपद मथुरा में एक तरफ जहां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
सुनील दत्त लगातार विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था को सुधारने में लगे हुए हैं। वहीं
लखनऊ शिक्षा महानिदेशक के यहां से आई आधा दर्जन टीमों ने मथुरा जिले सभी ब्लॉकों में गोपनीय
तरीके से विद्यालयों में छापेमारी की।
टीमो द्वारा अधिकांशतः शिक्षक नेताओं के स्कूलों को चेक किया।
टीम को कहीं पर शिक्षक तो कहीं पर छात्र अनुपस्थित मिले हैं। टीमे सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नहीं थी।
टीम प्रभारी जिवेन्द्र सिंह ऐरी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय भालई का निरीक्षण किया जहां 40 में थे 13
छात्र ही विद्यालय में मिले छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी रजिस्टर में अंकित नहीं थी। हेंडवांसिंग यूनिट
भी क्रियाशील नहीं थी,
शौचालय में ताले लगे थे इसी प्रकार भगवान घड़ी में 12:45 बजे एक भी छात्र-
छात्रा विद्यालय में नहीं मिले पांच में से दो ही शिक्षक विद्यालय में मिले। टीम के द्वारा मांट ब्लॉक के
प्राथमिक विद्यालय पिलूखनी, प्राथमिक विद्यालय तलिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय हृदयपोखर, राया
ब्लॉक उच्च प्राथमिक विद्यालय खप्परपुर मथुरा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय अडुकी, बलदेव
ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय महावन, प्राथमिक विद्यालय पत्थर पाटी आदि विद्यालयों को चेक
किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त द्वारा बताया गया रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की
जाएगी।