Greater noida सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे सेक्टर वासी

सेक्टर बीटा वन के डी एवं ई ब्लॉक में सीवर ओवरफ्लो की समस्या

 

Greater noida: सेक्टर बीटा वन के डी और ई ब्लॉक में लंबे समय से सीवर ओवरफ्लो की समस्या ने निवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। स्थानीय लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्री लक्ष्मी एस को पत्र लिखकर तत्काल समाधान की मांग की है। निवासियों का कहना है कि सीवर की गंदगी और बदबू के कारण न तो बच्चे बाहर खेल पा रहे हैं और न ही लोग घरों के बाहर खड़े हो पा रहे हैं। गर्मी के मौसम में मच्छरों और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है, जिससे बच्चे और बड़े प्रभावित हो रहे हैं।

स्थानीय निवासी हरेंद्र भाटी ने बताया कि सीवर ओवरफ्लो की समस्या से डी और ई ब्लॉक के लोग बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा सीवर सफाई के लिए टेंडर को डेढ़ साल बीत चुके हैं, लेकिन न तो सीवर की सफाई हो रही है और न ही प्रेशर मशीन से कोई काम किया जा रहा है। वहीं, सेक्टर की महिलाओं ने शिकायत की कि प्राधिकरण केवल टैंकर से पानी खींचकर खानापूर्ति करता है, लेकिन एक घंटे बाद स्थिति जस की तस हो जाती है। उनका कहना है कि अगर यही हाल रहा तो जल्द ही पूरे सेक्टर की गलियों में सीवर की गंदगी बहने लगेगी।

निवासियों ने एसीईओ से अनुरोध किया है कि सीवर ओवरफ्लो की समस्या को तत्काल दूर किया जाए और नियमित रूप से सीवर सफाई का कार्य शुरू हो ताकि भविष्य में ऐसी समस्याएं न आएं। इस दौरान हरेंद्र भाटी, प्रीति, प्रमिला, नितिन, भूपेंद्र, अमिया विश्वास, भूमि विश्वास, तारा, कैलाश, संतोष त्यागी, अनु त्यागी, सरिता, आरती सहित कई निवासी मौजूद रहे।

निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे मजबूरन प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

 

 

 

Related posts

Leave a Comment