Greater noida :ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय हैकथन ‘Code नक्षत्र 2025’ का सफल आयोजन

दो दिवसीय हैकथन ‘Code नक्षत्र 2025’ का सफल आयोजन

 

Greater noida: ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट, ग्रेटर नोएडा में दिनांक 4 अप्रैल 2025 को दो दिवसीय हैकथन कार्यक्रम ‘Code नक्षत्र 2025’ का शानदार आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह हैकथन लगातार 24 घंटे तक चला, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी तकनीकी प्रतिभा और नवाचार का प्रदर्शन किया।


कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन डॉ. वी. पी. टंडन और सेक्रेटरी डॉ. आर. के. टंडन ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में तकनीकी नवाचार, समस्या समाधान की क्षमता और टीम नेटवर्क को प्रोत्साहित करना है।” उनके प्रेरणादायक शब्दों ने प्रतिभागियों में जोश भर दिया।


हैकथन के अंत में निर्णायक मंडल ने कठिन मूल्यांकन के बाद दस टीमों को फाइनल राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया। इनमें से चार टीमों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

विशेष पुरस्कार (10,000 रुपये) – टीम ‘मेलेरिगेमी’

प्रथम पुरस्कार (8,000 रुपये) – टीम ‘कॉपी पेस्ट डेव’

द्वितीय पुरस्कार (5,000 रुपये) – टीम ‘पिक्सी चिक्स’

तृतीय पुरस्कार (1,500 रुपये) – टीम ‘एस्ट्राजेनएक्स’

कार्यक्रम के समापन समारोह में संस्थान के निदेशक डॉ. अभिन्न बख्शी भटनागर ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और आयोजन टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को निरंतर जारी रखेगा, ताकि छात्रों को अपनी प्रतिभा उजागर करने का अवसर मिलता रहे।


यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए एक मंच साबित हुआ, बल्कि तकनीकी क्षेत्र में उनकी रचनात्मकता और टीम भावना को भी उजागर करने में सफल रहा।

Related posts

Leave a Comment