ड्राई डे के दिन देसी और विदेशी मदिरा को अवैध तरीके से बेचने वाले
चार तस्करों को आबकारी विभाग और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया है। इन
तस्करों के पास से देसी शराब मिस इंडिया से लेकर रेड लेबल, जॉनी वॉकर और एब्सलूट वोडका पकड़ी
गई है।
नोएडा में आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों पर छापामारी करके
देसी और विदेशी महंगे ब्रांड की शराब बरामद की। इन मामलों में 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई। ये
सभी दो अक्टूबर को ड्राइ डे होने के चलते महंगे दाम पर अवैध रूप से शराब बेच रहे थे।
पुलिस और आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि नोएडा की झुग्गियों में अवैध रूप से शराब लाई जा
रही है। जानकारी मिलते ही आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 ने सेक्टर-5 की झुग्गियों में थाना फेज-1 के साथ
मिलकर दबिश दी। वहां से एक आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 148
मिस इंडिया ब्रांड की 200 एमएल की बोतल बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि बरामद अवैध शराब
एवं गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 एवं थाना जेवर के साथ संयुक्त रूप अभियान चलाकर धनसिया प्याऊ के पास
से सतेन्द्र पुत्र मुकुटपाल के कब्जे से 200 एमएल की 45 बोतल, करीब नौ लीटर फार सेल इन यूपी के
साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति को थाना जेवर से मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।